script

Tamilnadu : दिवंगत राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, बनाया 2020 किलो का केक

locationचेन्नईPublished: Feb 27, 2020 03:38:39 pm

Submitted by:

shivali agrawal

A.P.J. Abdul Kalam को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 2020 किलों का केक(cake) बनाया।

दिवंगत राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, बनाया 2020 किलो का केक

दिवंगत राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, बनाया 2020 किलो का केक

चेन्नई. महानगर के 30 बेकर्स ने मिलकर दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 2020 किलों का केक(cake) बनाया। केक पर उनकी तस्वीर बनी हुई थी। रोटरी और द केक वर्ल्ड ने संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एकत्र राशि एचआईवी और कैंसर पीड़ीतों को दी जाएगी।

केक वर्ल्ड डायरेक्टर लॉरेंस की देखरेख में 30 बेकर्स द्वारा 25 x 31 फीट का केक बनाया गया था। इस केक ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स(Asia Book of Records) में अपना नाम दर्ज कराया।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दक्षिण भारतीय प्रतिनिधि विवेक और उनकी टीम इस मौके पर उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए, विवेक ने कहा ‘एशिया में, अब तक किसी ने भी फोटो इमेज के साथ इतने बड़े पैमाने पर केक नहीं बनाया है, हालांकि विभिन्न रूपों और आकारों में केक बनाए गए थे।’ यह पहली बार था जब केक वर्ल्ड ने इस तरह का अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

ट्रेंडिंग वीडियो