scriptphotos : 1000 बैलों को काबू करने के लिए 600 साहसी युवाओं ने झोंकी ताकत | Patrika News
चेन्नई

photos : 1000 बैलों को काबू करने के लिए 600 साहसी युवाओं ने झोंकी ताकत

Jallikattu : अवनियापुरम में खेल के दौरान जैसे बाड़े में बैलों को छोड़ा गया, इनको काबू करने के लिए करीब 600 बुल-टैमर्स (बैल को काबू करने वाले) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी

चेन्नईJan 16, 2024 / 07:27 pm

MAGAN DARMOLA

Avaniyapuram Jallikattu
1/6

पोंगल के अवसर पर मदुरै में साहस का पारंपरिक उत्सव जल्लीकट्टू का का आयोजन किया गया।

Avaniyapuram Jallikattu
2/6

मदुरै के अवनियापुरम में खेल के दौरान जैसे बाड़े में बैलों को छोड़ा गया, इनको काबू करने के लिए करीब 600 बुल-टैमर्स (बैल को काबू करने वाले) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

Avaniyapuram Jallikattu
3/6

हैरतंगेज खेल के दौरान बुल-टैमर्स ने करीब 1000 बैलों को काबू करने का प्रयास किया।

Avaniyapuram Jallikattu
4/6

रोमांचक क्षणों में दर्शकों की हूटिंग से बैल ज्यादा भड़क रहे थे तो उनको काबू करने के लिए साहसी बुल टैमर्स भी उतना ही उत्साह दिखा रहे थे।

Avaniyapuram Jallikattu
5/6

जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में उत्साह के साथ सबसे अधिक सांडों को पकडऩे वाले को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। अवनियापुरम जल्लीकट्टू उत्सव में सर्वश्रेष्ठ सांड को काबू करने वाले को पुरस्कार स्वरूप एक कार दी गई।

Avaniyapuram Jallikattu
6/6

जल्लीकट्टू प्रतियोगिता को लेकर मैदान में नारियल के रेशे की मोटी परत बिछायी जाती है ताकि बैल और इसे पकडऩे वाले घायल न हों। एक बैल को काबू करने की कोशिश करते बुल-टैमर्स

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / photos : 1000 बैलों को काबू करने के लिए 600 साहसी युवाओं ने झोंकी ताकत

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.