scriptकन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता रैली जरूरी | Awareness Rally Against female feticide | Patrika News

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता रैली जरूरी

locationचेन्नईPublished: Sep 23, 2018 06:47:47 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

एनएसएस के स्वयं सेवक हाथों में तख्तियां लेकर बालिका सशक्तिकरण को लेकर कर रहे थे नारेबाजी

Awareness Rally Against female feticide

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता रैली जरूरी

चेन्नई. पट्टाभिराम स्थित डीआरबीसीसीसी हिंदू कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ तिरुवल्लूर में रैली निकाली। कलक्टर कार्यालय के निकट यह जन जागरूकता रैली सोसाइटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ अनबॉर्न चाइल्ड (एसपीयूसी) चेन्नई एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के संयोजकत्व में निकाली गई। इस दौरान एसपीयूसी के संस्थापक अध्यक्ष मोतीचंद बिन्नानी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बिना भेदभाव के लड़कियों को शिक्षित करने के लिए इस तरह की रैलियों का आयोजन बहुत जरूरी है। तिरुवल्लूर शहर के पुलिस निरीक्षक वेंकटेशन ने झंडा दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली के दौरान एनएसएस के स्वयं सेवक हाथों में तख्तियां लेकर बालिका सशक्तिकरण को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

भारतीय मानक ब्यूरो की महिला हेल्थकेयर पर संगोष्ठी

चेन्नई. भारतीय मानक ब्यूरो ने चेन्नई ग्रैंड होटल में मेडिकल उपकरण और अस्पताल योजना विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य देखभाल-प्रसूति और स्त्री रोग उपकरण पर सेमिनार आयोजित किया। तमिलनाडु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, चेन्नई सरकार के मुख्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन, आईएएस ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया था। उन्होंने महिला हेल्थकेयर के क्षेत्र में मानकों की भूमिका और योगदान की सराहना की और विशेष रूप से भारतीय मानक ब्यूरो के प्रयासों की सराहना की।
भारतीय मानक ब्यूरो (एमएचडी) के वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख प्रकाश बचानी ने स्वागत अभिभाषण दिया। भारतीय मानक ब्यूरो के उपमहानिदेशक (दक्षिण क्षेत्र) से पीएम पंतुलु ने कहा कि सेमिनार ग्रीन स्वास्थ्य क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग को पूरा करने के दृष्टिकोण को समर्पित करता है। विशेष रूप से जीन सर्जिकल उपकरणों के लिए गेन अस्पतालों में मानकों के निर्माण के माध्यम से उपकरण, नैदानिक यंत्र इत्यादि भी हैं। भारतीय मानक ब्यूरो (मानकीकरण) के उपमहानिदेशक आरके मित्तल ने मानकों के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर ऐसे सेमिनार आयोजित करने के महत्व पर बल दिया। संगोष्ठी का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रसूति और स्त्री रोग विज्ञान उपकरण और उपकरण संबंधी समिति, एमएचडी 03 की गतिविधियों के बारे में स्वास्थ्य उद्योग को जागरूकता के लिए ज्ञान उद्योग को प्रोत्साहित करना और स्वास्थ्य देखभाल उद्योग को प्रोत्साहित करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो