scriptWatch video : अयोध्या फैसले के मद्देनजर Tamilnadu राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था | Ayodhya verdict, tamilnadu, strike action | Patrika News

Watch video : अयोध्या फैसले के मद्देनजर Tamilnadu राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

locationचेन्नईPublished: Nov 09, 2019 05:18:57 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Ayodhya verdict, tamilnadu, strike action : Police ready to take strike action across Tamil Nadu: अयोध्या विवाद पर संवैधानिक पीठ का फैसला आने के पहले और बाद के हालातों से निपटने के लिए तमिलनाडु राज्य सरकार ने सुरक्षा इंताजामात कड़े कर दिए है।

Ayodhya verdict, tamilnadu, strike action : Police ready to take strike action across Tamil Nadu:

Ayodhya verdict, tamilnadu, strike action : Police ready to take strike action across Tamil Nadu:

चेन्नई. अयोध्या विवाद Ayodhya verdict पर संवैधानिक पीठ का फैसला आने के पहले और बाद के हालातों से निपटने के लिए तमिलनाडु राज्य सरकार ने सुरक्षा (Tight Security ) इंताजामात कड़े कर दिए है।

कोयंबतूर Coimbatore और आठ अन्य संवेदनशील जिलों तिरुचि, तंजावुर, तिरुवारुर, नागप्पट्टिनम, अरियालुर, पेरम्बलुर, पुदुकोट्टै और करूर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया social media पोस्ट्स पर एक सख्त नजर रखने की भी योजना बनाई गई है। लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन पूजा स्थलों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य स्थानों पर जहां भारी भीड़ रहती है, वे सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है।

आमतौर पर पीक हवर्स में जाम रहने वाली सडक़ों पर भी आाज बहुत कम ट्रेफिक था। यूं तो राज्य सरकार द्वारा स्कूलों की छुट्टी की घोषणा नहीं की गई थी फिर भी सुरक्षा के कारण से अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जिसके कारण आज बच्चों की उपस्थिति में कमीं देखी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो