scriptपिता के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की योजना बना रहे अझगिरी | Azhagiri planning to contest election from father's constituency | Patrika News

पिता के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की योजना बना रहे अझगिरी

locationचेन्नईPublished: Sep 24, 2018 12:37:52 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

पिता के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की योजना बना रहे अझगिरी- कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद करेंगे फैसला

तिरुवारुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एमके. अझगिरी डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के चुनाव क्षेत्र तिरुवारुर में होने वाले उपचुनाव में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने इस बारे में बयान देकर राज्य की राजनीति में फिर से एक बार भूचाल ला दिया है। अपने बयान में अलगिरी ने कहा तिरुवारुर उपचुनाव में उतरना है या नहीं इसके बारे में फैसला वे अपने समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद ही करेंगे। अझगिरी तिरुकुवलै स्थित अपने पैतृक घर जाकर आए जो कि चेन्नई से ३०० किमी दूर है।
इस मौके पर उन्होंने एक बात तो साफ कर दी कि वे अपनी कोई नई पार्टी शुरू नहीं करने जा रहे। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा वे अपने पिता की नीति का अनुसरण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अझगिरी को उनके बागी रवैये के कारण पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था। हाल ही अपने पिता के निधन के बाद जब पार्टी की कमान एमके स्टालिन को सर्वसम्मति से सौंपी गई तो उन्होंने कहा कि यदि उनको पार्टी में लिया जाता है तो अपने छोटे भाई के नेतृत्व में काम करना भी स्वीकार है। वहीं उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि वे भाजपा कर रहे हैं या फिर रजनीकांत के समर्थन में उतरेंगे। इससे पहले अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अझगिरी ने चेन्नई में एक रैली निकाली थी। इसके बावजूद डीएमके की ओर से इस पूरे प्रक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। डीएमके की यह चुप्पी कब तक किसको कितना प्रभावित करेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।वहीं उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि वे भाजपा कर रहे हैं या फिर रजनीकांत के समर्थन में उतरेंगे। इससे पहले अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अझगिरी ने चेन्नई में एक रैली निकाली थी। इसके बावजूद डीएमके की ओर से इस पूरे प्रक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। डीएमके की यह चुप्पी कब तक किसको कितना प्रभावित करेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो