आधुनिकीकरण में मदद
आइसीएफ के महाप्रबंधक एके अग्रवाल के साथ चर्चा के दौरान, बांग्लादेशी मंत्री ने कहा, बांग्लादेश ने अब अपने मीटर गेज ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदलने की परियोजना शुरू की है। ऐसे में आइसीएफ के एलएचबी कोच बांग्लादेश रेलवे के आधुनिकीकरण में बहुत मदद करेंगे।
कोच आयात की संभावना
उन्होंने आशा व्यक्त की कि बांग्लादेश रेलवे भी बड़े पैमाने पर आवागमन के लिए ट्रेन सेट आयात करने की संभावना का पता लगाएगी, जैसे कि हाल ही में आइसीएफ द्वारा श्रीलंका और नेपाल को डेमू कोच का निर्यात किया गया था। उन्होंने कहा, 'आइसीएफ से बांग्लादेश को कोचों के निर्यात की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही बांग्लादेश रेलवे के अधिकारियों की एक टीम आईसीएफ का दौरा करेगी।Ó
भारतीय सैनिकों का बलिदान
मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने कहा कि आइसीएफ से आयातित मीटर गेज डिब्बों से बांग्लादेश में रेलवे विकास को नई गति मिली थी। आइसीएफ ने बांग्लादेश को 100 करोड़ रुपये की मीटर गेज लाइनों के लिए विभिन्न प्रकार के कोच निर्यात किए हैं। रेल मंत्री ने बांग्लादेश की आजादी में भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि दोनों मुल्कों में गहरी मित्रता है जिसे कायम रखा जाएगा। उनको आइसीएफ के प्रधान मुख्य मैकेनिकल अभियन्ता एस. श्रीनिवास ने व्यापक प्रजेंटेशन के जरिए रेलवे कोच और निष्पादन की जानकारी दी।