भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, एआईएडीएमके के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा
चेन्नईPublished: Dec 03, 2021 11:18:33 pm
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, एआईएडीएमके के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा


BJP
चेन्नई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलै ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में एआईएडीएमके के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन जारी रहेगा। बाढ़ से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने के लिए निवारक उपाय करने में विफल रहने के लिए डीएमके सरकार की आलोचना करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि डीएमके अपनी कमियों को छिपाने के लिए बिना किसी सबूत के एआईएडीएमके पर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, यहां तक कि पूर्व मंत्रियों के खिलाफ छापेमारी भी राजनीति से प्रेरित है।
जीएसटी के दायरे में लाने पर कीमत होगी कम
अन्नामलै ने कहा कि भाजपा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए डीएमके सरकार के खिलाफ विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, अगर पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया गया तो उसकी कीमत 60 रुपए से नीचे आ जाएगी।
तमिल नववर्ष के नाम पर कर रही भ्रमित
अन्नामलै ने कहा कि राज्य सरकार तमिल नव वर्ष के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता ने कहा, राज्य सरकार ने अपने खराब प्रदर्शन से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह कदम उठाया है।