scriptCAA के समर्थन में भाजपा की रैली, सहयोगी दलों ने बनाई दूरी | BJP rally in support of Citizenship Amendment Act | Patrika News

CAA के समर्थन में भाजपा की रैली, सहयोगी दलों ने बनाई दूरी

locationचेन्नईPublished: Jan 07, 2020 09:36:47 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

BJP ने राज्य के सहयोगी दलों का साथ लेकर रैली आयोजित की थी लेकिन एआईएडीएमके और पीएमके ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। दोनों ही दलों ने हाल के निकाय चुनाव के परिणामों के बाद शायद किसी तरह का जोखिम नहीं उठाने का निर्णय कर लिया है।

CAA के समर्थन में भाजपा की रैली, सहयोगी दलों ने बनाई दूरी

CAA के समर्थन में भाजपा की रैली, सहयोगी दलों ने बनाई दूरी

चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी की नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में निकाली गई रैली से सहयोगी दलों ने दूरी बनाए रखी। भाजपा की यह रैली पुदुपेट के ओल्ड चित्रा थिएटर के पास मंगलवार को निकाली गई। दिसम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में डीएमके ने इसी जगह पर सहयोगी दलों के साथ मिलकर विशाल रैली निकाली थी।

 

CAA के समर्थन में भाजपा की रैली, सहयोगी दलों ने बनाई दूरी

भाजपा ने राज्य के सहयोगी दलों का साथ लेकर रैली आयोजित की थी लेकिन एआईएडीएमके और पीएमके ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। दोनों ही दलों ने हाल के निकाय चुनाव के परिणामों के बाद शायद किसी तरह का जोखिम नहीं उठाने का निर्णय कर लिया है। विधानसभा में एआईएडीएमके के मंत्री आर. बी. उदयकुमार ने भी कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो एनआरसी का विरोध किया जाएगा। बहरहाल इस कानून से कोई भी मुसलमान प्रभावित नहीं हुआ है।

CAA के समर्थन में भाजपा की रैली, सहयोगी दलों ने बनाई दूरी

घटक दलों की अनुपस्थिति को संभालते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि यह भाजपा की रैली थी। जबकि मंच पर सहयोगी दलों का उल्लेख था। रैली में केंद्र सरकार के इरादों को स्पष्ट किया गया कि इससे अल्पसंख्यक समुदाय को कोई नुकसान नहीं है।

भाजपा के प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह पार्टी की रैली थी इसलिए एआईएडीएमके अथवा अन्य दल शामिल नहीं हुए। रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, प्रदेश महासचिव वानती श्रीनिवासन, पूर्व अध्यक्ष सी. पी. राधाकृष्णन व भाजपा के वरिष्ठ नेता एल. गणेशन व अन्य उपस्थित हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो