scriptजल्द ही भाजपा ईपीएस की जगह देगी ओपीएस को : एएमएमके | BJP will soon replace EPS to OPS: AMMK | Patrika News

जल्द ही भाजपा ईपीएस की जगह देगी ओपीएस को : एएमएमके

locationचेन्नईPublished: May 25, 2019 01:29:19 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता तंग तमिलसेल्वन ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी की जगह उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को सौंपी जाएगी।

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

जल्द ही भाजपा ईपीएस की जगह देगी ओपीएस को : एएमएमके

चेन्नई. लोकसभा चुनाव और राज्य की २२ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता तंग तमिलसेल्वन ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी की जगह उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को सौंपी जाएगी। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा ओपीएस ने अपने बेटे ओ.पी. रविन्द्रनाथ को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अंत में सफल हो गए। इसी बीच एआईएडीएमके नेता और मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि राज्य की जनता ने एएमएमके के महासचिव टीटीवी दिनकरण को एकदम से साइड ही कर दिया है। साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर डीएमके ने सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पार्टी की होने वाली बैैठक में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी चर्चा की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो