scriptकरुणानिधि के वार्ड में जीती भाजपा | BJP won in karunanidhis ward | Patrika News

करुणानिधि के वार्ड में जीती भाजपा

locationचेन्नईPublished: Jan 04, 2020 07:06:23 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

है। DMK ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इस वार्ड का पार्षद BJP प्रत्याशी होगा लेकिन अरविन्दन ने ऐसा कर दिखाया

BJP NEWS: इंतजार में बीत गया एक माह, फिर भी घोषणा रही बाकी

BJP NEWS: इंतजार में बीत गया एक माह, फिर भी घोषणा रही बाकी

चेन्नई. भले ही भारतीय जनता पार्टी Tamilnadu में अपनी जमीन तलाश रही हो लेकिन ग्रामीण निकाय चुनाव की यह छोटी जीत ठंडे पड़ रहे कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए काफी है। आप भले यह सुनकर चौंक जाएं लेकिन सच्चाई है कि BJP प्रत्याशी ने पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष रहे एम. करुणानिधि के वार्ड से जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी अरविन्द ने डीएमके उम्मीदवार को हराया।

Karunanidhi का जन्म तिरुवारूर जिले के तिरुकुवलै में हुआ था। उनका घर जिले के कोटूर पंचायत यूनियन के वार्ड संख्या ५ में है। डीएमके ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इस वार्ड का पार्षद भाजपा प्रत्याशी होगा लेकिन अरविन्दन ने ऐसा कर दिखाया।

भाजपा नेताओं व समर्थकों का कहना है कि करुणानिधि परिवार के सदस्य भले ही जोर-शोर से गाल बजाए कि तमिलनाडु में कमल खिलने नहीं देंगे लेकिन हकीकत यह है कि करुणानिधि के पैतृक वार्ड में ही कमल खिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो