scriptशिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अंग्रेजी भाषा कौशल को बढ़ावा | Cambridge English signs MoU with Chandigarh University, Gharuan | Patrika News

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अंग्रेजी भाषा कौशल को बढ़ावा

locationचेन्नईPublished: Aug 02, 2019 07:52:45 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

सका लक्ष्य अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों का पेशेवर कौशल बढ़ाना है

Cambridge English signs MoU with Chandigarh University, Gharuan

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अंग्रेजी भाषा कौशल को बढ़ावा

कैम्ब्रिज असेस्मेंट इंगलिश ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घरुअन के साथ समझौता किया है। कैम्ब्रिज असेस्मेंट इंगलिश-चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी दोनों संस्थानों के अधिकारियों ने समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके अनुसार यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कैम्ब्रिज इंगलिश योग्यताओं को हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा इसका लक्ष्य अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों का पेशेवर कौशल बढ़ाना है। इस समझौते में लर्निंग विंग्स एजुकेशन सर्विसेज जालंधर को भी शामिल किया गया है। कैम्ब्रिज एसेस्टमेंट ग्लोबल नेटवर्क के डिप्टी डाइरेक्टर लियाम विन्ट ने कहा कि इससे उत्कृष्ट सम्प्रेषण कौशल, विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, अंग्रेजी भाषा कौशल एवं रोजगारपरकता बढ़ेगी। साथ ही स्तर में भी सुधार आएगा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.आर.एस.बावा भी उपस्थित थे।लियाम विन्ट ने कहा कि इसके तहत कई जांच परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही शिक्षक एवं विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इस समझौते में लर्निंग विंग्स एजुकेशन सर्विसेज जालंधर को भी शामिल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो