चेन्नई

पीएमके उम्मीदावारों के खिलाफ मामला दर्ज

चुनाव आयोग द्वारा मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीएमके के धर्मपुरी के उम्मीदवार अंबुमणि रामदास और चेन्नई के उम्मीदवार सैम पॉल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चेन्नईApr 15, 2019 / 12:22 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. चुनाव आयोग द्वारा मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीएमके के धर्मपुरी के उम्मीदवार अंबुमणि रामदास और चेन्नई के उम्मीदवार सैम पॉल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार अंबुमणि रामदास गत ५ अप्रेल को कांचीपुरम के तिरुपारूर में एआईएडीएमके उम्मीदवार मारागथम कुमारवेल और अरमुगम के लिए चुनावी अभियान के दौरान अंबुमणि ने कहा था कि सिर्फ हम लोग ही मतदान केंद्रों में होंगे, क्या आप समझ रहे हैं जो मैं कह रहा हूं। चुनाव प्रचार के बाद चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम प्रशासनिक अधिकारी पोनकोड़ी ने तिरुपोरूर पुलिस स्टेशन में अंबुमणि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अंबुमणि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इसी प्रकार से एगमोर पुलिस ने निर्धारित समय के बाद भी चुनावी अभियान जारी रखने को लेकर पीएमके के चेन्नई सेंट्रल के उम्मीदवार सैम पॉल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ऐसा करके पॉल ने चुनाव नियम १९६१ के आचरण का उल्लंघन किया गया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एगमोर में चुनावी अभियान के दौरान सैम पॉल ने १०.२० बजे तक प्रचार किया था। चुनाव आयोग द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Home / Chennai / पीएमके उम्मीदावारों के खिलाफ मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.