scriptchennai: नकली नोट देकर खरीदारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज | Case filed against shopper by giving fake notes | Patrika News
चेन्नई

chennai: नकली नोट देकर खरीदारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

After purchasing the goods, he gave a note of two thousand, and the shopkeeper asked the change.
सामान खरीदने के बाद उसने दो हजार का नोट दिया तो दुकानदार ने व्यक्ति से फुटकर मांगा।

चेन्नईOct 22, 2019 / 05:44 pm

Vishal Kesharwani

chennai: नकली नोट देकर खरीदारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

chennai: नकली नोट देकर खरीदारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

नकली नोट देकर खरीदारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
चेन्नई. विल्लीवाक्कम रेलवे स्टेशन के पास स्थित मार्केट में दो हजार का नकली नोट देकर सामान की खरीदारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले सब्जी मार्केट में एक (६५) वर्षीय व्यक्ति किसी महिला के साथ सामान खरीदारी के लिए आया था। सामान खरीदने के बाद उसने दो हजार का नोट दिया तो दुकानदार ने व्यक्ति से फुटकर मांगा। फुटकर लेने के लिए व्यक्ति पास के एक नारीयल पानी वाले के पास गया और नारीयल खरीदा। नारीयल और फुटकर लेकर वहां से चला गया। बाद में नारीयल विक्रेता किट्टु (४५) ने जब नोट की जांच कि तो वह नकली था।
-दूसरे दिन फिर से की कोशिश

वहीं दूसरे दिन फिर से वृद्ध व्यक्ति वहां आया और फिर से फुटकर मांगने लगा। हालांकि किट्टु ने उसे पकड़ा और नोट बदलने की बात की तो वह वहां से फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।

Home / Chennai / chennai: नकली नोट देकर खरीदारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो