चेन्नई

चेन्नई में कोरोना से जंग हारे CB-CID कार्यालय के अधिकारी, विभाग में शोक की लहर

सालों से विभाग में सेवाएं दे रहे चंद्रशेखर के निधन पर डीजीपी कार्यालय के अधिकारियों ने दुख व्यक्त किया है।

चेन्नईAug 26, 2020 / 06:07 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Corona Update Raipur: दो दिनों से कम मिल रहे हैं जिले में कोरोना संक्रमित

चेन्नई.

कोरोना संकमण से बुधवार को 58 वर्षीय सीबी-सीआईडी अधिकारी चंद्रशेखर की मौत के बाद से डीजीपी कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वे डीजीपी कार्यलय परिसर में सीबी-सीआईडी कार्यालय में बतौर प्रबंधक पदस्थ थे। दस दिन पहले उनकी तबियत बिगडऩे के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराने के लिए नमूने लिए गए। रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 

ये भी पढे: ठीक होने के बाद श्वसन तंत्र, फेफड़े व मस्तिष्क को चोट पहुंचा रहा कोरोना वायरस

17 अगस्त को उन्हें ओमानदूरार मल्टीस्पेशल्टी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमित होने के बाद उनका इलाज ओमानदूरार मल्टीस्पेशल्टी अस्पताल में ही चल रहा था। बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें वेंटीलेटर में रखा गया लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। सालों से विभाग में सेवाएं दे रहे चंद्रशेखर के निधन पर डीजीपी कार्यालय के अधिकारियों ने दुख व्यक्त किया है।

Home / Chennai / चेन्नई में कोरोना से जंग हारे CB-CID कार्यालय के अधिकारी, विभाग में शोक की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.