scriptआरपीएफ परेड ग्राउंड में मना 70वां गणतंत्र दिवस | Celebrated 70th Republic Day in RPF Parade Ground | Patrika News

आरपीएफ परेड ग्राउंड में मना 70वां गणतंत्र दिवस

locationचेन्नईPublished: Jan 29, 2019 02:13:27 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

अयनावरम स्थित दक्षिण रेलवे चेन्नई के आरपीएफ परेड ग्राउंड शनिवार को ७०वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

parade,day,Republic,celebrated,ground

आरपीएफ परेड ग्राउंड में मना 70वां गणतंत्र दिवस

चेन्नई. अयनावरम स्थित दक्षिण रेलवे चेन्नई के आरपीएफ परेड ग्राउंड शनिवार को ७०वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। चेन्नई के मंडल रेल प्रबंधक नवीन गुलाटी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम गुलाटी ने कहा कि अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 के दौरान कुल 2697.53 करोड़ रुपए की आय हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा 21.78 प्रतिशत अधिक है। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
————————————————————————

टीजेवी प्राइमरी के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

चेन्नई. साहुकारपेट स्थित तेरापंथ जैन विद्यालय में शनिवार को प्राइमरी के २९वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं डीन डॉ. जयंतीलाल जैन थे। विद्यालय के प्रबंधक छगनमल धोका, प्रबंध न्यासी भंवरलाल मरलेचा, महासचिव गौतमचंद डागा, कोषाध्यक्ष मेघराज लूणावत, विद्यालय समिति के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अंचलिया, पत्राचारक अशोक कुमार मूथा एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य एस. धनलक्ष्मी ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय की प्रमुख अलका पारिख ध्रुव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। चेयरमैन छगनमल धोका, मुख्य अतिथि डॉ. जयंतीलाल जैन एवं विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने सालभर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। आभार ज्ञापन केजी संयोजिका जोना मार्गेट ने दिया जोना मार्गेट ने दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो