scriptकेंद्र ने कर्नाटक को मेडेकाटु के सर्वेक्षण की अनुमति देने से किया इनकार | Center refuses to allow Medecatu survey of Karnataka | Patrika News

केंद्र ने कर्नाटक को मेडेकाटु के सर्वेक्षण की अनुमति देने से किया इनकार

locationचेन्नईPublished: Aug 07, 2019 05:26:27 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Karnataka को केंद्र सरकार ने मेकेडाटु में बांध बनाने के लिए सर्वेक्षण करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।
 

news,Karnataka,Chennai News,cauvery,tn,Tamilnadu,Special,Chennai Latest News,Breaking,Chennai news in hindi,

केंद्र ने कर्नाटक को मेडेकाटु के सर्वेक्षण की अनुमति देने से किया इनकार

चेन्नई. केंद्र सरकार ने कर्नाटक को मेकेडाटु में बांध बनाने के लिए सर्वेक्षण करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। केंद्र ने तटवर्ती राज्य तमिलनाडु की आपत्तियों के आधार पर ये अस्वीकृति दी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की समिति ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने इसके लिए वैकल्पिक स्थल पर विचार करने के बदले एक ही जगह पर दो अलग अलग ऊंचाई वाले बांधो के निर्माण का प्रस्ताव रखा। समिति ने कहा कि इस पर फिर से विचार किया जाना चाहिए और विस्तृत अध्ययन के बाद विकल्प तय किया जाना चाहिए। इस प्रस्तावित बांध के लिए 4,996 हेक्टेयर वनभूमि क्षेत्र शामिल होगी। निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की भी जरुरत होगी। जिसके लिए समिति ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत अधिग्रहित की जाने वाली निजी भूमि की जानकारी भी मांगी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु सरकार इस 9000 करोड़ की बांध परियोजना को रोकने के लिए जमीन आसमान एक रही है क्योंकि कावेरी के जल पर निर्भर रहने वाले कई जिलों को ये प्रभावित करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो