scriptप्याज की कमी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही केन्द्र सरकार : सेलूर राजू | Central Government is making every effort to come over with onion shor | Patrika News

प्याज की कमी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही केन्द्र सरकार : सेलूर राजू

locationचेन्नईPublished: Dec 12, 2019 08:15:53 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

Selur Raju said In view of shortage, 30 tonnes of onions have been sourced from Turkey
इसी कमी के मद्देनजर चेन्नई में तुर्की से ३० टन प्याज मंगाया गया है जो कोयम्बेडु मार्केट में कम कीमत पर बेचा जा रहा है

प्याज की कमी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही केन्द्र सरकार : सेलूर राजू

प्याज की कमी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही केन्द्र सरकार : सेलूर राजू

प्याज की कमी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही केन्द्र सरकार : सेलूर राजू
चेन्नई. प्याज की पैदावार कम होने की वजह से कीमतों में आए उछाल के बाद गुरुवार को राज्य के सहकारी मंत्री सेलूर राजू ने कहा प्याज के विषय में गलत प्रचार किया जा रहा है, जो कि सही नहीं है। प्याज की सबसे अधिक फसल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में होती है लेकिन अधिक बारिश होने की वजह से इस साल फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणाम स्वरूप पूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं।
उन्होंने कहा प्याज की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कमी के मद्देनजर चेन्नई में तुर्की से ३० टन प्याज मंगाया गया है जो कोयम्बेडु मार्केट में कम कीमत पर बेचा जा रहा है। प्याज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा इस बार बारिश के चलते बड़े प्याज का उत्पादन भी बहुत कम हुआ है। उन्होंने कहा लोगों की शिकायत है कि तुर्की से लाए गए प्याज तमिलनाडु में पैदा होने वाले प्याज से बिलकुल अलग है और स्वाद में भी फर्क है। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने भी प्याज का स्वाद चखा और यही बात कही, लेकिन यह प्याज मधुमेह और हृदय रोग में काफी लाभकारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो