scriptकेंद्र का नीट व जेईई के आयोजन का निर्णय निराशाजनक: रामदास | Centres decision to hold NEET and JEE is unjustifiable and disappoint | Patrika News

केंद्र का नीट व जेईई के आयोजन का निर्णय निराशाजनक: रामदास

locationचेन्नईPublished: Aug 27, 2020 04:33:34 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बीच नीट और जेईई के आयोजन के लिए गए निर्णय की निंदा की। साथ ही केंद्र के इस कदम को अन्याय और निराशाजनक बताया

केंद्र का नीट व जेईई के आयोजन का निर्णय निराशाजनक: रामदास

केंद्र का नीट व जेईई के आयोजन का निर्णय निराशाजनक: रामदास


चेन्नई. पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बीच नीट और जेईई के आयोजन के लिए गए निर्णय की निंदा की। साथ ही केंद्र के इस कदम को अन्याय और निराशाजनक बताया। यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा इन प्रतियोगी परिक्षाओं को स्थगित करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा लगातार आग्रह और अभियान करने के बावजूद केंद्र सरकार ने आगामी 1 सिंतबर को नीट और 13 सितंबर को जेईई के आयोजन की घोषणा कर दी है। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के विचार जाने बगैर ही केंद्र ने इस ओर निर्णय लिया है, जो कि बेहद निराशाजनक हैं।

 

केंद्र के इस निर्णय से विद्यार्थियों के भलाई के प्रति लापरवाह रवैया दिखा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दैनिक आधार पर कोरोना के 70 हजार मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में नीट के आयोजन के पीछे केंद्र का तर्क क्या है। जबकि नीट के लिए 16 लाख और जेईई के लिए 10 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। स्थिति को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन करना संभव नहीं होगा। परीक्षा के आयोजन से कोरोना मरीजों में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए सरकार को परीक्षा को या तो रद्द या फिर स्थगित कर देना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो