scriptCentury-old heritage school buildings to get facelift | 100 साल पुराने हेरिटेज स्कूलों को मिलेगा नया स्वरूप | Patrika News

100 साल पुराने हेरिटेज स्कूलों को मिलेगा नया स्वरूप

locationचेन्नईPublished: Oct 27, 2022 06:32:09 pm

एगमोर का प्रेसीडेन्सी स्कूल 240 साल पुराना

 

Century-old heritage school buildings to get facelift
Century-old heritage school buildings to get facelift
पहली बार में तमिलनाडु सरकार ने 100 साल पुराने विरासत भवनों को नया रूप देने का फैसला किया है, जो वर्तमान में सभी जिलों में राज्य के स्वामित्व वाले स्कूलों के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग महान विद्वानों, राजनेताओं, वैज्ञानिकों और प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को पढ़ाने वाले सरकारी स्कूलों के नवीनीकरण के लिए भी उपाय करेगा।
योजना के तहत सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार कार्यों के अलावा 25 करोड़ रुपए की शुरूआती लागत से हेरिटेज ढांचों को संशोधित किए बिना सभी मरम्मत कार्य भी किए जाएंगे। हालांकि सदियों पुराने सरकारी स्कूलों की कोई आधिकारिक सूची नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चेन्नई और पड़ोसी जिलों में बीच रोड पर लेडी विलिंगडन हायर सेकेंडरी स्कूल सहित 10 से अधिक ऐसे स्कूल हैं। एग्मोर में 240 साल पुराना प्रेसीडेंसी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल है।
उन्होंने कहा कि 100 से अधिक वर्षों से मौजूद स्कूलों की पहचान करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और बिल्डिंग सेंटर और संरक्षण विभाग के विशेषज्ञों की एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा, वे ऐसे संस्थानों की भी पहचान करेंगे जो विशेषज्ञों, राजनेताओं और एपीजे अब्दुल कलाम जैसे प्रमुख वैज्ञानिकों को शिक्षा प्रदान की है।
अधिकारी ने बताया कि पैनल के सदस्यों द्वारा निरीक्षण के बाद स्कूलों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल के लिए बजटीय आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शुरू में नवीनीकरण कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार कोई भी अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय कक्ष और प्रयोगशालाओं सहित स्कूल परिसर की संरचनाओं को उनकी पुरातनता की रक्षा के लिए पुनर्निर्मित किया जाएगा ताकि उन्हें लंबी अवधि के लिए संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा, विद्यालयों के पुनर्निर्मित ढांचे की विशेषज्ञों द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी। नवीकरण के अलावा, 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, शताब्दी समारोह के माध्यम से स्कूलों की सुविधा प्रदान की जाएगी। चूंकि ये स्कूल 100 साल से अधिक पुराने हैं, इसलिए पुस्तकालयों में दुर्लभ पुस्तकों और पुराने दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा।
प्रेसीडेंसी कॉलेज, क्वीन मैरी कॉलेज और मद्रास विश्वविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए बहाली का काम पहले से ही पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा कुंभकोणम में राजकीय कला महाविद्यालय के हेरिटेज भवन का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.