scriptएडवांस टेक्नोलॉजी से ब्रेन सर्जरी में आया बदलाव | Changes in Brain Surgery from Advance Technology | Patrika News

एडवांस टेक्नोलॉजी से ब्रेन सर्जरी में आया बदलाव

locationचेन्नईPublished: Jan 31, 2019 01:33:03 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

-डा.बी.राममूर्ति व्याख्यान आयोजित

technology,brain,changes,surgery,advance,

एडवांस टेक्नोलॉजी से ब्रेन सर्जरी में आया बदलाव

चेन्नई. जानेमाने न्यूरो वैज्ञानिक तथा वल्र्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जरी के मानद अध्यक्ष प्रो.डा. मदजीद सामी ने तीसरा प्रो.डा.बी.राममूर्ति व्याख्यान दिया। इस मौके पर डा.के. श्रीधर द्वारा ब्रेन ट्यूमर पर यॉर हेल्थ हैंडबुक का विमोचन किया गया जो रोगी जागरूकता बुकलेट है। व्याख्यान का आयोजन एडवांस्ड न्यूरोसाइंस फाउंडेशन ट्रस्ट एवं एमजीएम हेल्थकेयर की ओर से किया गया था। इसमें करीब 200 न्यूरो वैज्ञानिकों ने भाग लिया। डा.सामी ने अपने संबोधन में कहा कि तकनीकी एडवांस ने ब्रेन सर्जरी में बदलाव किया है तथा इसके बेहतर नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने पिछले कुछ दशकों से ब्रेन सर्जरी में हुए बदलाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुकलेट ब्रेन ट्यूमर के विभिन्न पहलुओं पर लोगों के बीच बुनियादी जागरूकता पैदा करेगी।
————————————————————–

नि:शुल्क स्पर्श चिकित्सा शिविर कल से
चेन्नई. श्री राजस्थानी जैन समाज टी.नगर के तत्वावधान में पान्डी बाजार स्थित भवन में तीन दिवसीय स्पर्श चिकित्सा शिविर राजस्थान से आए नाड़ी विशेषज्ञ वैद्यराज राजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा चल रहा है। कमर, पीठ दर्द, सर्वाइकल स्पोन्डिलाइटिस, स्लीप डिस्क, जोड़ों का दर्द, एड़ी, कन्धों का दर्द, लकवा जैसी पुरानी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। शिविर संचालक धर्मीचंद सिंघवी ने बताया कि इसके पहले भी चेन्नई में कई बार शिविर में हजारों लोगों का स्पर्श चिकित्सा द्वारा इलाज किया गया है। समाज के सेक्रेटरी राजकुमार जैन ने बताया कि पहले दिन करीब 120 रोगियों का इलाज किया गया। एक और दो फरवरी को दो दिन के लिए यह शिविर श्री बी.एस. मूथा स्कूल वेस्ट माम्बलम में रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो