scriptचेन्नई हवाईअड्डे पर शीशे के ढांचे और लोहे के हथौड़े में छिपाकर लाया गया सोना जब्त | Chennai Airport gold smuggled seized | Patrika News

चेन्नई हवाईअड्डे पर शीशे के ढांचे और लोहे के हथौड़े में छिपाकर लाया गया सोना जब्त

locationचेन्नईPublished: Sep 27, 2021 06:20:01 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई हवाईअड्डे पर 1,588 ग्राम सोना जब्त

चेन्नई हवाईअड्डे पर शीशे के ढांचे और लोहे के हथौड़े में छिपाकर लाया गया सोना जब्त

चेन्नई हवाईअड्डे पर शीशे के ढांचे और लोहे के हथौड़े में छिपाकर लाया गया सोना जब्त

चेन्नई.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोमवार को हवाईअड्डे पर दुबई और कुवैत से लाया गया लगभग 1,588 ग्राम सोना बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने की कीमत लगभग 66.34 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि कुवैत से शीशे के ढांचे में और दुबई से लोहे के हथौड़े में छिपाकर यह सोना लाया गया।

इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली घटना में दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री को खुफिया सूचनाओं के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने निकास द्वार पर रोक लिया। छानबीन और जांच करने पर उसके बैग में सोने के साथ एक लोहे का हथौड़ा छिपा हुआ मिला।

चेन्नई में सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई के प्रधान आयुक्त की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हथौड़े को तोड़ा गया और उसके अंदर से सोना बरामद किया गया। लगभग 341 ग्राम सोना जिसकी कीमत 14.25 लाख रुपए है, जब्त किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार दूसरी घटना में कुवैत से आए एक यात्री के पास से शीशे के ढांचे में छिपाकर रखा गया 1,247 ग्राम सोना बरामद किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोने की कीमत 52.09 लाख रुपए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो