scriptChennai: कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों से निगम ने वसूला 2.08 करोड जुर्माना | Chennai corporation collects over Rs 2.08 crore in fine from 15 zones | Patrika News
चेन्नई

Chennai: कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों से निगम ने वसूला 2.08 करोड जुर्माना

– चेन्नई के 15 जोन में नगर निगम ने

चेन्नईSep 21, 2020 / 08:08 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Chennai: कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों से निगम ने वसूला 2.08 करोड जुर्माना

Chennai: कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों से निगम ने वसूला 2.08 करोड जुर्माना

चेन्नई.

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेन्नई नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 21 सितम्बर तक महानगर के 15 जोन में 2 करोड़ 8 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है। आश्यर्च की बात यह है कि सोमवार को केवल एक ही दिन में 3,98,550 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है जिसमें माधवरम जोन से 1,33,800 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

चेन्नई नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार अबतक महानगर के 15 जोन में कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों से 2,08,99,762 जुर्माना वसूला जा चुका है जिसमें सबसे ज्यादा रायपुरम जोन से 44,15,600 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। खास बात यह है कि सोमवार को इस जोन में एक भी व्यक्ति से जुर्माना वसूला नहीं गया।

ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत से अबतक नगर निगम के अधिकारियों/ कर्मचारियों की टीम विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है। निगम की टीम ने कई स्थानों का निरीक्षण करते हुए बिना मास्क लगाए घूमने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ दुकान या कार्यालय में अधिक लोगों की भीड अथवा तय कर्मचारियों की संख्या से अधिक पाए जाने पर अर्थदंड की कार्रवाई की।

सख्ती के साथ नरमी भी
नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और शारीरिक दूरी रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें। इससे कोरोना संक्रमण से दूसरों के साथ उनका खुद का भी बचाव होगा। यह लोगों की सामाजिक जिम्मेदारी है। हालांकि बहुत से लोग इसका पालन भी करते हैं, लेकिन कुछ लोग जो उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

अबतक 15 जोन में वसूला गया जुर्माने की राशि
जोन वूसली गई- राशि
तिरुवत्तीयूर -506900
मनली -384950
माधवरम -2292337
तंडियरपेट -2719100
रायपुरम -4415600
तिरुविका नगर -1243840
अंबत्तूर -1170000
अण्णा नगर -1423190
तैनाम्पेट -1154100
कोडम्बाक्कम -1738540
वलसरवाक्कम -1152910
आलंदूर -365050
अडयार -250550
पेरुंगुडी -626445
शोलिंगनल्लूर -132000
तहसीलदार ने वसूला -1324250
————————————-
कुल 20899762

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो