scriptचेन्नई के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढकऱ पहुंची 83 प्रतिशत | Chennai COVID-19 recovery rate stands at 83 | Patrika News

चेन्नई के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढकऱ पहुंची 83 प्रतिशत

locationचेन्नईPublished: Jul 25, 2020 07:04:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– दो जोन में 90 प्रतिशत पार हुई

Chennai COVID-19 recovery rate stands at 83%

Chennai COVID-19 recovery rate stands at 83%

चेन्नई.

चेन्नई में कोरोना वायरस के खतरे के बीच एक राहत भरी खबर है। लगातार 12 दिनों से 50 प्रतिशत के नीचे दर्ज की जा रही कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट शुक्रवार को बढकऱ 83 प्रतिशत पहुंच गई। यह आंकड़े नगर निगम द्वारा जारी किए गए हैं।

चेन्नई नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार अभी फिलहाल चेन्नई में कोरोना के कुल मामलों के केवल 15 प्रतिशत मामले ही सक्रिय है, जबकि 83 प्रतिशत मरीजों स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चेन्नई में 76494 लोग कोरोना को हराकर घर लौट गए जबकि 13743 एक्टिव मामले है। वहीं अबतक महानगर में 1969 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

दो जोन में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक
चेन्नई के दो जोन तंडियारपेट और रायपुरम में कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से स्वस्थ होते जा रहे हैं। इन दोनों जोन में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। नगर निगम अधिकारी के अनुसार तंडियारपेट और रायपुरम जोन में सबसे अधिक रिकवरी रेट है।

तंडियारपेट में 91 प्रतिशत और रायपुरम जोन में 90 प्रतिशत रिकवरी रेट है। वहीं इन्हीं दोनों जोन में सबसे कम सक्रिय मामले भी है। तंडियारपेट में 7 प्रतिशत और रायपुरम जोन में 8 प्रतिशत सक्रिय मामले है, जबकि अन्य जोन में सक्रिय मामले 11 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि दोनों जोन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए है, इसलिए मृत्यु दर भी अन्य जोन के मुकाबले अधिक है।

तंडियारपेट में अबतक 239 और रायपुरम में 246 संक्रमितों की मौत हो चुकी है लेकिन तैनाम्पेट और तिरुवत्तीयूर जोन में मृत्यु दर 3 प्रतिशत से ज्यादा है। तैनाम्पेट जोन में 305 और तिरुवत्तीयूर जोन में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो