scriptचेन्नई में 10 मई के बाद कोरोना के मामले घटे, संक्रमण दर भी लुढकऱ 21.15 फीसदी पर | Chennai covid19 positivity rate comes down after lockdown | Patrika News

चेन्नई में 10 मई के बाद कोरोना के मामले घटे, संक्रमण दर भी लुढकऱ 21.15 फीसदी पर

locationचेन्नईPublished: May 17, 2021 02:33:03 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– लॉकडाउन का हुआ पॉजिटिव असर- सता रहा मौतों का आंकड़ा

Chennai covid19 positivity rate comes down after lockdown

Chennai covid19 positivity rate comes down after lockdown

पुरुषोत्तम रेड्डी @ चेन्नई.

तमिलनाडु सरकार ने कोरोना की चेन तोडऩे और राज्य में कोविड के मामलों को नियंत्रित करने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया हुआ है, जिसके चेन्नई महानगर में पॉजिटिव परिणाम देखने को मिल रहे हैं। हालांकि प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मामलों के नए रिकॉर्ड बन रहे है लेकिन राहत की बात है कि चेन्नई में एक दिन में सामने आने वाले कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आना जारी है और यह सिलसिला संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के साथ जारी है।

संक्रमण दर कम हुआ
चेन्नई में कोरोना के आंकड़े अब कुछ सुकून दे रहे हैं। एक सप्ताह बाद महानगर में संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब रही है। संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद कोरोना संक्रमण का असर अब कम होता जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में कोरोना संक्रमण की दर 21.20 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। महानगर में कोरोना संक्रमण दर करीब 23 तक पहुंच गई थी। यानी लॉकडाउन लागू होने के साथ ही दो प्रतिशत मामले कम हुए। पिछले दस दिनों में ग्रोथ रेट 0.7 प्रतिशत रहा जबकि इस दौरान चेन्नई में प्रतिदिन लगभग 30 हजार टेस्टिंग हुए है। यहां एक्टिव केस

आठ दिनों में 608 लोगों की मौत
9 से 16 मई के बीच चेन्नई में 55,725 नए मामले मिले। इस दौरान प्रत्येक दिन 30 हजार के करीब टेस्टिंग हुए। इस हिसाब से संक्रमण दर 22-24 प्रतिशत के बीच रहा। इस समयावधि में 39,664 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 9 से 16 मई के बीच रिकवरी दर 71.17 प्रतिशत रहा। इस दिनों एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जिसमें ठीक होने वालों की संख्या संक्रमण वालों से अधिक हो। 9 से 16 मई के बीच मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज किया गया। इन दिनों कोरोना से 608 लोगों की मौत हो गई।

नए मामलों की संख्या छह हजार के करीब
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महानगर में एक हफ्ते के बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या छह हजार के करीब पहुंची। हालांकि एक मार्च से अप्रैल के बीच तुलना की जाए तो यह संख्या भी अधिक है। 9 मई के बाद ही महानगर में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि हुई। मामले 7 हजार से अधिक आने लगे लेकिन लॉकडाउन का असर दिखने लगा और रोजाना के मामले घटकर छह हजार के करीब पहुं गए। अच्छी बात ये है कि नए मरीज कम होने के साथ ही संक्रमण दर में भी बड़ी गिरावट दिखी है। विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन का असर आने वाले दिनों में दिखेगा और संक्रमण दर घट जाएगा।

मौतों का आंकड़ा सता रहा
यहां रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में कुल मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है जिसमें जोन-6 तिरुविका नगर में सबसे अधिक 1.79 प्रतिशत मृत्यु दर है। यहां अबतक 624 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि जोन 15 शोलिंगनल्लूर में कोरोना मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है। यहां अबतक 71 संक्रमितोंं की मौत हुई है। अब तक कोरोना संक्रमित 5764 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 3,85,297 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,330 है। मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत है और इसमें सबसे अधिक जोन 5 रायपुरम में 91 प्रतिशत रिकवरी रेट है। मरीजों के ठीक होने की दर में बढ़त जारी है। साथ ही संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की जा रही है।
—–
आठ दिनों के आंकड़ों पर एक नजर:

दिनांक मामले ठीक हुए मौतें
मई-16 6247 5023 60
मई-15 6640 4605 82
मई-14 6538 4533 74
मई-13 6991 4702 88
मई-12 7564 4782 89
मई-11 7466 4583 92
मई-10 7149 4552 67
मई-09 7130 6884 56
————————————-
55,725 39,664 608

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो