scriptचेन्नई मंडल ने चलाई 134 श्रमिक विशेष ट्रेनें | Chennai Division of Southern Railway has operated 134 Shramik Specials | Patrika News

चेन्नई मंडल ने चलाई 134 श्रमिक विशेष ट्रेनें

locationचेन्नईPublished: Jul 10, 2020 10:04:19 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

श्रमिक विशेष ट्रेनों में 39 ट्रेनों का परिचालन बिहार एवं 16 ट्रेनों को झारखंड के लिए

चेन्नई मंडल ने चलाई 134 श्रमिक विशेष ट्रेनें

चेन्नई मंडल ने चलाई 134 श्रमिक विशेष ट्रेनें

चेन्नई.

दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल ने 9 जुलाई तक 134 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई। इन ट्रेनों से 1,96,276 गेस्ट वर्कर अपने गृह प्रदेश पहुंचे। चेन्नई मंडल ने 6 मई को पहली ट्रेन काटपाडी से हटिया के लिए चलाई थी। इसमें 1140 यात्री सवार थे। श्रमिक विशेष ट्रेनों में 39 ट्रेनों का परिचालन बिहार एवं 16 ट्रेनों को झारखंड के लिए चलाया गया। इसके अलावा 17 ट्रेन उत्तरपूर्व, 21 ट्रेन उत्तरप्रदेश, 17 ट्रेन पश्चिम बंगाल तथा एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए चलाई गई। 23 अन्य ट्रेनों का परिचालन देश के अन्य हिस्सों के लिए चलाई गई। 76 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 15 विशेष ट्रेनों का परिचालन चेन्नई एगमोर तथा 22 ट्रेनों का परिचालन तिरुवल्लूर से किया गया। इसके अलावा अरक्कोणम से 1 ट्रेन, काटपाडी से 9 ट्रेन, चेंगलपेट से 9 ट्रेन तथा कांचीपुरम एवं जोलारपेट से 1 ट्रेन का परिचालन किया गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए खाना, पीने का पानी, फेस मास्क एवं ब्रेड तथा बिस्कुट पैकेट की व्यवस्था की गई। सभी रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो