scriptChennai Kaalpandhu League Season 3 comes to a close by displaying some | कालपांधु लीग सीजन 3 में चेन्नई बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सैदापेट विजयी | Patrika News

कालपांधु लीग सीजन 3 में चेन्नई बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सैदापेट विजयी

locationचेन्नईPublished: Oct 14, 2023 09:37:32 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

इस लीग में ग्रुप चरण में कुल 18 मैच थे

कालपांधु लीग सीजन 3 में चेन्नई बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सैदापेट विजयी
कालपांधु लीग सीजन 3 में चेन्नई बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सैदापेट विजयी

चेन्नई.

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स चेन्नई कालपांधु लीग सीज़न 3 में चेन्नई बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, सैदापेट 2 और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, तुरैपाक्कम विजेता बनकर उभरे। इसका आयोजन शनिवार को वाईएमसीए ग्राउंड्स, नंदनम में किया गया। इस लीग में ग्रुप चरण में कुल 18 मैच थे और 9 अक्टूबर से राउंड-रॉबिन प्रारूप में लड़कियों और लड़कों दोनों टीमों द्वारा 24 मैच थे। लड़कियों का फाइनल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, तुरैपाक्कम और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, पेरुंगुडी के बीच खेला गया। लड़कों का फाइनल चेन्नई बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, सैदापेट 2 और मदरसा असम गवर्नमेंट हाई स्कूल, अन्नासालै के बीच खेला गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पद्म श्री अचंता शरत कमल, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता - टेबल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल पदक विजेता और एलावेनिल वलारिवन, अर्जुन पुरस्कार विजेता और आईएसएसएफ जूनियर - एयर राइफल चैंपियन जूनियर विश्व कप और चैम्पियनशिप पदक विजेता शामिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में लैटेंटव्यू एनालिटिक्स की सह-संस्थापक प्रमाद जंध्याला भी उपस्थित थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.