scriptजोरदार बारिश के बाद एगमोर में लगा लम्बा जाम, लोग हुए परेशान | Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai | Patrika News

जोरदार बारिश के बाद एगमोर में लगा लम्बा जाम, लोग हुए परेशान

locationचेन्नईPublished: Sep 19, 2019 04:08:15 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

Chennai Live Rain Update: महानगर के कई इलाकों पर गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश Chennai Rain Updateकी वजह से जगह-जगह लंबा जाम लगा है। Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai, MTC BUS, Egmore area, jam, Tamilnadu Rain, chennai live news, tamilnadu rain news

Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai,Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai,Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai

Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai,Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai,Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai

चेन्नई.

राजधानी में बुधवार रात हुई भारी बारिश के चलते एक तरफ जहां पारा लुढक गया वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह हुए भारी जलभराव ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। सुबह करीब नौ बजे तक हुई झामझम बारिश के चलते मौसम में बदलाव के साथ साथ मौसम काफी सुहाना हो गया।

महानगर के कई इलाकों पर गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से जगह-जगह लंबा जाम लगा है। जानकारी के मुताबिक, जलभराव की वजह से एगमोर रेलवे स्टेशन के निकट पीएच रोड से पुरुषवाक्कम और वेपेरी की ओर जाने वाले रास्तों पर भी जल भराव के चलते लंबा ट्रेफिक जाम लग गया।

 

Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai
IMAGE CREDIT: HariHara Krishnan

 

एगमोर से पुरुषवाक्कम और वेपेरी जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा, जिसके वजह से लोगों को खासा दिक्कत को सामना करना पड़ा। दुपहिया वाहन और कार चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई। साथ ही स्कूल बस और ऑफिस जाने वाले को दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

Chennai Live Rain Update: Live rain, Chennai Rain, Rain in chennai
IMAGE CREDIT: HariHara Krishnan

 

जलभराव के चलते ऐसी स्थित उत्पन्न हुई है कि लम्बा जाम लग गया। आपको बता दें कि बारिश ने गुरुवार सुबह से ही लोगों को परेशान कर रखा, तेज बारिश की वजह से चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु के आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है। गुरुवार सुबह 6.30 बजे से ही चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो