scriptchennai news in hindi: प्रेम एवं भाईचारे के प्रसार के लिए 4000 किलोमीटर की यात्रा | chennai news in hindi: 4000 km journey for the spread of love and brot | Patrika News

chennai news in hindi: प्रेम एवं भाईचारे के प्रसार के लिए 4000 किलोमीटर की यात्रा

locationचेन्नईPublished: Jul 13, 2019 12:47:12 pm

Submitted by:

shivali agrawal

सूफिया सूफी का कहना है कि मैं अन्य को यह दिखाना चाहती हंू कि हमारा देश मानवता एवं प्रेम में विश्वास करता है। लिमका limca रिकार्ड record होल्डर यह महिला कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दौड़ पर है।

news,Karnataka,Chennai,humanity,Run,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,rajsthan,limca book record,Hindi News Paper,

chennai news in hindi: प्रेम एवं भाईचारे के प्रसार के लिए 4000 किलोमीटर की यात्रा

चेन्नई. सूफिया सूफी का कहना है कि मैं अन्य को यह दिखाना चाहती हंू कि हमारा देश मानवता एवं प्रेम में विश्वास करता है। लिमका limca रिकार्ड record होल्डर यह महिला कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दौड़ पर है। 100 दिन में 4000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी है। वे इस रन के दौरान प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दे रही हैं। राजस्थान rajsthan के अजमेर की रहने वाली सूफिया ने अपने मिशन की शुरुआत 25 अप्रैल को कश्मीर से की थी। इस बात को लेकर वह सुनिश्चित नहीं थी कि अपनी देश भर की यात्रा पूरी कर पाएंगी अथवा नहीं। वह बीमार पड़ गई और पंजाब के जालंधर में हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनके दृढ़ निश्चय ने अट्टीबेल्ली (karnataka ) तक उनकी यात्रा को पूरा करने में सहयोग दिया। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु tamilnadu की यात्रा शुरू की। उन्होंने 3,404 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। एयर इंडिया की पूर्व कर्मचारी सूफिया को अभी और 633 किलोमीटर की यात्रा तय करनी है। तभी उनका मिशन पूरा होगा। इसके बाद वे गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में प्रवेश करेंगी। वे बताती हैं कि उन्होंने 2008 में एयर इंडिया ज्वॉइन की और करीब 10 साल तक वहां काम किया। फरवरी 2019 में उन्होंने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। उनका सपना था कि वे देश भर में दौड़ लगाए। उन्हें अपने निर्णय पर कोई अफसोस नहीं है। एक नियोक्ता के लिए काम करने का क्या उपयोग है जो आपके मिशन और नेक काम को मदद करने के लिए तैयार नहीं है। वे प्रतिदिन 50 किलोमीटर दौड़ती हैं। वे अपनी दौड़ अलसुबह शुरू करती हैं। सुबह 7.00 बजे से पहले 30 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेती हैं। बचे 20 किलोमीटर के लिए वे वापस संध्या के समय दौड़ शुरू करती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो