scriptchennai news in hindi: पूर्व मेयर हत्याकांड में नया मोड़, महिला नेता से पूछताछ | chennai news in hindi: A new twist inEx mayor murder, woman leader que | Patrika News

chennai news in hindi: पूर्व मेयर हत्याकांड में नया मोड़, महिला नेता से पूछताछ

locationचेन्नईPublished: Jul 26, 2019 04:07:49 pm

Submitted by:

shivali agrawal

पूरे जिले को हैरत में डालने वाली इन हत्याओं की जांच कर रही पुलिस को मदुरै madurai निवासी डीएमके DMK की महिला नेता सीनीअम्माल पर शक है। मदुरै जिला महिला विंग की उप सचिव सीनीअम्माल से शुरुआती पूछताछ चल रही है।

murder,news,DMK,Chennai,Leader,Madurai,Tamilnadu,Special,triple,Breaking,tamilnadu news,Chennai news in hindi,

chennai news in hindi: पूर्व मेयर हत्याकांड में नया मोड़, महिला नेता से पूछताछ

तिरुनेलवेली. पूर्व मेयर उमा माहेश्वरी समेत तीन जनों की हत्या मामले में एक महिला नेता से पूछताछ हो रही है। ये हत्याएं मंगलवार शाम हुई थी। पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं लगा है। इस सुराग से पुलिस को उम्मीद है कि तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम रेड्डीयारपट्टी स्थित पूर्व मेयर के आवास पर शाम के वक्त कुछ अज्ञात हमलावर घुसे। हमलावरों ने उमा महेश्वरी उनके पति मुरुगशंकरन और नौकरानी मारी की धारदार हथियारों के वार से हत्या कर दी।
मुरुगशंकरन राजमार्ग विभाग के अभियन्ता थे। उनकी पत्नी व पूर्व मेयर डीएमके की जिला महिला विंग की संयोजक थी। इस दम्पती के साथ नौकरानी मारी की भी हमलावरों ने लोहे के सरिये के वार से हत्या कर दी थी।
पूरे जिले को हैरत में डालने वाली इन हत्याओं की जांच कर रही पुलिस को मदुरै madurai निवासी डीएमके DMK की महिला नेता सीनीअम्माल पर शक है। मदुरै जिला महिला विंग की उप सचिव सीनीअम्माल से शुरुआती पूछताछ चल रही है।
सूत्रों की मानें तो उमा माहेश्वरी ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह पार्टी नेतृत्व से चुनाव का टिकट दिलाएगी। टिकट को लेकर शायद इनमें कुछ लेन-देन होने तथा काम पूरा नहीं होने की वजह से सीनीअम्माल के गुस्सा जाने का पता चला है।
———————————————-
कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सरकार विफल : मुत्तअरसन
चेन्नई. तिरुनेलवेली की पूर्व मेयर उमा माहेश्वरी दम्पती समेत तीन जनों की हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुत्तअरसन ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल है।
तिरुनेलवेली में पूर्व महिला मेयर समेत तीन की हत्या, सेलम में भाकपा नेता जीवानंदम व भाई वेलू तंगमणि पर जानलेवा हमला हुआ। राज्य में ऑनर किलिंग के मामले भी बढ़ रहे हैं। राज्य का फर्ज है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखे तथा जनता की हिफाजत करे।
उन्होंने मुख्यमंत्री पलनीस्वामी के बयान कि ऐसी घटनाएं पूर्ववर्ती सरकारों में भी हुई पर चुटकी ली, कि यह बात कहना उनको शोभा नहीं देती। सीएम को कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के उपाय करने चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो