चेन्नई

Chennai news in hindi: पानी की बाल्टी में डूबने से बालिका की मौत

अपनी बड़ी बहन के खेलते हुए एक ग्यारह महीने की बच्ची (infant ) की पानी की बाल्टी में गिरकर डूबने drowned से मौत हो गई। बच्ची की मां उस समय रसोई में व्यस्त थी। ये दुर्घटना (Accident) गुरुवार शाम को मईलापुर maylapore क्षेत्र में हुई।

चेन्नईJul 06, 2019 / 11:56 am

shivali agrawal

बाल्टी में गिरकर माैत

चेन्नई. अपनी बड़ी बहन के खेलते हुए एक ग्यारह महीने की बच्ची (infant ) की पानी की बाल्टी में गिरकर डूबने drowned से मौत हो गई। बच्ची की मां उस समय रसोई में व्यस्त थी। ये दुर्घटना (Accident) गुरुवार शाम को मईलापुर maylapore क्षेत्र में हुई।
पुलिस ने बताया कि तनु श्री अपनी बड़ी बहन, तनुष्का (3) के साथ खेल रही थी, और उनकी मां अंबिका रसोई में काम कर रही थीं। जैसे ही तनुष्का खेलने के लिए पड़ोसी के घर की ओर भागी, तनु श्री उसके पीछे घुटनों के बल रेंगते हुए घर से बाहर चली गई। बच्ची ने बाहर पानी से भरी बाल्टी में गेंद तैरते देखी और वो उसे बाहर निकालने की कोशिश में बाल्टी में गिर गई। अंबिका ने पुलिस को बताया कि उसने तनुश्री को बुलाया लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उसे ढूंढना शुरू किया, और उसे बाल्टी में गिरा हुआ देखा। वो बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने बच्ची के शव को शव परीक्षण के लिए सरकारी रॉयापेट्टा अस्पताल भेजने से पहले माईलापुर थाने को सूचित किया।
माईलापुर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अंबिका का पति विमल एक DMK सासंद के घर माली का काम करता है। पूछताछ में पता चला कि अंबिका ने कपड़े धोते समय बाल्टी में पानी भरकर रखा था और बच्चों के लिए भोजन परोसने के लिए वो रसोई में गई थी तब ये दुर्घटना घट गई।

Home / Chennai / Chennai news in hindi: पानी की बाल्टी में डूबने से बालिका की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.