scriptchennai news in hindi : संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला पेंटर, पुलिस जांच मेंं जुटी | Chennai news in hindi: Painter, Found dead in suspicious circumstances | Patrika News

chennai news in hindi : संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला पेंटर, पुलिस जांच मेंं जुटी

locationचेन्नईPublished: Jul 06, 2019 02:40:38 pm

Submitted by:

shivali agrawal

आवड़ी avadi के पुदुकन्नी अम्मन नगर में रहने वाले ४५ वर्षीय एक पेंटर painter पांडियन की संदिग्ध हालात में मृत्यु (death ) हो गई।

news,crime,death,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,

chennai news in hindi : संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला पेंटर, पुलिस जांच मेंं जुटी

चेन्नई. आवड़ी avadi के पुदुकन्नी अम्मन नगर में रहने वाले ४५ वर्षीय एक पेंटर painter पांडियन की संदिग्ध हालात में मृत्यु (death ) हो गई। पुलिस ने बताया कि सोते समय बेड से नीचे गिरकर चोट लगने से पेंटर की मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले में उसके दोस्त सैम्युअल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि उसी रात उन दोनों में झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार पांडियन और सैम्युअल दोनों पेंटर हैं और एक ही इलाके में रहते हैं। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों गुरुवार शाम शराब पीने गए। वहां दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया लेकिन दोनों अपने अपने घर चले गए। पड़ोसियों के अनुसार पांडियन घर आकर खिडक़ी के पास सोया हुआ था। उसी दौरान सैम्युअल वहां आया और उसने पत्थर से पांडियन पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने उसे शांत कराकर घर भेज दिया। शुक्रवार सुबह पांडियन अपने घर में मृत मिला। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सैम्युअल से पूछताछ कर रही है।
करंट लगने से लॉरी चालक झुलसा, हालत गंभीर
चेन्नई. क्रोमपेट इलाके में मेट्रो वाटर टैंकर लॉरी की छत सो रहा चालक दुर्घटनावश करंट लगने से झुलस गया। उसे कीलपॉक मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मडिपाक्कम के राम नगर निवासी तंगराज (३३) पेशे से लॉरी चालक है। वह शुक्रवार सुबह टैंकर लॉरी के ऊपर सोया हुआ था। उसी दौरान दूसरा चालक टैंकर लॉरी को रिवर्स ले रहा था। उसी दौरान बिजली का तार टूटकर तंगराज के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया और केएमसी अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो