scriptchennai news in hindi: तमिलनाडु सरकार से स्टालिन ने मांगे 10 करोड़ | chennai news in hindi: Stalin demanded 10 crores from the TN govt. | Patrika News
चेन्नई

chennai news in hindi: तमिलनाडु सरकार से स्टालिन ने मांगे 10 करोड़

डीएमके DMK के विधानसभा में नेता एम. के. स्टालिन stalin ने आइसीएफ रेलवे पुल ICF railway bridge के निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार government से दस करोड़ रुपए आवंटित करने की मांग demand की।

चेन्नईJul 19, 2019 / 04:30 pm

shivali agrawal

news,Chennai,railway,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,Hindi News Paper,

chennai news in hindi: तमिलनाडु सरकार से स्टालिन ने मांगे १० करोड़

चेन्नई. डीएमके DMK के विधानसभा में नेता एम. के. स्टालिन stalin ने आइसीएफ रेलवे पुल ICF railway bridge के निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार government से दस करोड़ रुपए आवंटित करने की मांग demand की।
स्टालिन ने प्रश्नकाल में पूछा कि कोलत्तूर विधानसभा kolathur assembly क्षेत्र में आइसीएफ रेलवे पुल ICF railway bridge का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था। इस ब्रिज bridge का निर्माण त्वरित गति से पूरा करने का दो बार आग्रह पत्र उन्होंने केंद्रीय मंत्री central minister को भेजा। निर्माणाधीन कार्य का उन्होंने 12 बार अवलोकन किया। अभी दो महीने का कार्य शेष है। अगर सरकार 10.75 करोड़ रुपए आवंटित करे तो यह कार्य शीघ्र समाप्त हो जाएगा।
स्थानीय प्रशासन व ग्रामीण विकास मंत्री Local Administration and Rural Development Minister
एस. पी. वेलुमणि ने जवाब दिया कि यह पुल bridge राज्य सरकार government और रेलवे railway की संयुक्त परियोजना है। जल्द ही तमिलनाडु Tamilnadu सरकार १० करोड़ रुपए जारी करेगी।

Home / Chennai / chennai news in hindi: तमिलनाडु सरकार से स्टालिन ने मांगे 10 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो