script

chennai news in hindi :जोलारपेट से पानी पहुंचने में लगेगा वक्त

locationचेन्नईPublished: Jul 10, 2019 02:34:55 pm

Submitted by:

shivali agrawal

जोलारपेट jolarpet रेलवे स्टेशन से चेन्नई chennai लाए जाने वाले पानी water में और देरी हो सकती है।

news,water,Chennai,Water crisis,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,Hindi News Paper,

chennai news in hindi :जोलारपेट से पानी पहुंचने में लगेगा वक्त

चेन्नई. जोलारपेट jolarpet रेलवे स्टेशन से चेन्नई chennai लाए जाने वाले पानी water में और देरी हो सकती है। चेन्नई chennai के जलसंकट water r crisis को कम करने के लिए तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जोलारपेट से बुधवार तक 10 करोड़ लीटर पानी से भरी वैगन चेन्नई पहुंच जानी थी। टीडब्ल्यूएडी TWAD और मेट्रो वाटर metro water के अधिकारी अब किस दिन वैगन पहुंचेंगे इस बारे में सुनिश्चित नहीं है। विल्लीवाक्कम रेलवे स्टेशन से जल आपूर्ति को, घरों में भेजने से पहले रेडहिल्स से किलपॉक वाटर वर्क्स तक पाईप लाइन से भेजा जाएगा। मेट्रोवाटर metro water इन दो दशक पुरानी 700 मीटर पाईप लाइन के बदलाव के काम में लगी हुई है। इसे बुशवार तक पूरा करने की कोशिश में कर्मचारी ओवरटाईम भी कर रहे थे। हालांकि टीडब्ल्यूएडी ने अभी तक 90 प्रतिशत काम ही पूरी किया है। 65 करोड़ रुपए की इस योजना में आरंभ में 25 एमएलडी पानी लाने की योजना थी, जिसे बाद में छह महीनों तक के लिए 10 एमएलडी कर दिया गया। टीडब्ल्यूएडी के अधिकारियों ने मंगलवार रात मेट्टु सक्करापुरम पंपिंग स्टेशन से जोलारपेट में प्लेटफॉर्म नम्बर पांच के पास वॉटर फिलिंग पॉइट पर पानी के बहाव की जांच की। 55,000 लीटर की क्षमता वाले 50 वैगन राजस्थान से मंगवाए गए है।

ट्रेंडिंग वीडियो