scriptचेन्नई पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा | Chennai police arrested three criminals | Patrika News

चेन्नई पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा

locationचेन्नईPublished: Oct 13, 2018 01:29:16 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– ट्रिप्लीकेन एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर लूट के आरोपी – पकड़े गए अपराधियों को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया

crime,police,arrest,

चेन्नई पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा

चेन्नई. पिछले महीने ट्रिप्लीकेन एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर ५२ साल के राजेन्द्रन पर हमला कर गंभीर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला सुलझा लेने का दावा किया है। ज्ञातव्य है कि १९ सितम्बर को रात ग्यारह बजे बदमाशों ने एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर टे्रन का इंतजार कर रहे राजेन्द्रन पर हमला कर दिया और उनका सैमसंग का मोबाइल और १५०० रुपए छीनकर भाग गए। ज्ञातव्य है कि १९ सितम्बर को रात ग्यारह बजे बदमाशों ने एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर टे्रन का इंतजार कर रहे राजेन्द्रन पर हमला कर दिया और उनका सैमसंग का मोबाइल और १५०० रुपए छीनकर भाग गए।
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया। जांच टीम की सदस्य चित्रा देवी ने गुरुवार दोपहर वेलचेरी रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम महाकृष्णन (३३) और वह कांचीपुरम जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ही अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रिप्लीकेन एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर अधेड़ व्यक्ति पर चाकू से हमला किया और उसे लूटा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोनों सहयोगी प्रदीप और चाल्र्स को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो अन्य अपराधियों की तलाश है। पकड़े गए अपराधियों को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम महाकृष्णन (३३) और वह कांचीपुरम जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ही अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रिप्लीकेन एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर अधेड़ व्यक्ति पर चाकू से हमला किया और उसे लूटा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोनों सहयोगी प्रदीप और चाल्र्स को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो अन्य अपराधियों की तलाश है। पकड़े गए अपराधियों को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो