scriptप्रशासन ने खाली कराई १० करोड़ रुपए की अतिक्रमित सरकारी भूमि | Chennai: Rs 10 crore worth encroached govt land recovered | Patrika News
चेन्नई

प्रशासन ने खाली कराई १० करोड़ रुपए की अतिक्रमित सरकारी भूमि

जिला प्रशासन ने शनिवार को पाड़ी में अतिक्रमण की गई ६,१०० स्क्वेयर फीट भूमि को खाली करा लिया।

चेन्नईMay 19, 2019 / 06:15 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Chennai: Rs 10 crore worth encroached govt land recovered

Chennai: Rs 10 crore worth encroached govt land recovered

चेन्नई. जिला प्रशासन ने शनिवार को पाड़ी में अतिक्रमण की गई ६,१०० स्क्वेयर फीट भूमि को खाली करा लिया।

इस भूमि की कीमत १० करोड़ के आसपास है। यहां जारी एक विज्ञप्ति में जिला कलक्टर ए. षणमुग सुंदरम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष १९७६ में पुलिस चौकी बनाने के लिए यह भूमि आवंटित की गई थी।

अनुपयोगी होने की वजह से जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया और गलत तरीके से पंजीकृत दस्तावेजों के माध्यम से लेनदेन भी किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए फिर से खाली कराकर पुलिस विभाग को सौंप दी गई।

भूमि अतिक्रमण के लिए अवैध पंजीकरण कराने की प्रक्रिया में लिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सिटी में भी इस तरह के अतिक्रमित भूमियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो निजी व्यक्तियों और कंपनियों के अनधिकृत कब्जे में है।

प्रशासन ने खाली कराई १० करोड़ रुपए की अतिक्रमित सरकारी भूमि

Home / Chennai / प्रशासन ने खाली कराई १० करोड़ रुपए की अतिक्रमित सरकारी भूमि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो