scriptChennai weather : अगले सप्ताह बारिश की संभावना | chennai weather : rainfall likely in next week | Patrika News

Chennai weather : अगले सप्ताह बारिश की संभावना

locationचेन्नईPublished: Jul 04, 2019 01:01:55 pm

Submitted by:

shivali agrawal

महानगर chennai में इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह weather में बदलाव आने की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मानसून के ब्रेक मानसून फेज में प्रवेश होने के कारण सप्ताहांत से गरज के साथ Rain होने का पुर्वानुमान है।

weather in rajasthan

Chennai weather : अगले सप्ताह बारिश की संभावना

चेन्नई. महानगर Chennai में इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह weather में बदलाव आने की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मानसून के ब्रेक मानसून फेज में प्रवेश होने के कारण सप्ताहांत से गरज के साथ Rain होने का पुर्वानुमान है। monsoon n break में मानसून टर्फ हिमालय की तलहटी की ओर खिसक जाता है जिसके कारण देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश कम हो जाती है पर इस समय यानि आमतौर पर जुलाई अगस्त में चेन्नई chennai और उत्तरी तमिलनाडु tamilnadu में rainfall होती है। चेन्नई में जून से सितंबर मे बीच लगभग 400 मिमी बारिश होती है। ये पूरे साल में होने वाली 1400 मिमी का लगभग 29 प्रतिशत है। मौसम ब्लॉगर प्रदीप के अनुसार 9 जुलाई के आसपास ब्रेक मानसून के उभरने की आशा है। ये पूरे देश के लिए अच्छी खबर नहीं है पर इसके कारण चेन्नई, आंतरिक और तटीय तमिलनाडु में बारिश होगी। अगस्त के महीने में और अधिक वर्षा की संभावना है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बारिश की संभावना का कोई जिक्र नहीं है। आकाश में बादल जरुर छाए रहेंगे। weather पूर्वानुमान मेें कहा गया है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 और 36 डिग्री रहने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो