scriptChief Minister hands over Rs. 15 Lakh Sponsorship for Students to comp | नवोन्मेषी छात्रों की एक टीम को दिए 15 लाख रुपए का स्पांसरशिप | Patrika News

नवोन्मेषी छात्रों की एक टीम को दिए 15 लाख रुपए का स्पांसरशिप

locationचेन्नईPublished: Jun 29, 2023 03:30:03 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

मोनाको शहर में मोनाको एनर्जी बोट चैलेंज

नवोन्मेषी छात्रों की एक टीम को दिए 15 लाख रुपए का स्पांसरशिप
नवोन्मेषी छात्रों की एक टीम को दिए 15 लाख रुपए का स्पांसरशिप

चेन्नई.

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को तमिलनाडु स्टार्टअप एंड इनोवेशन मिशन (स्टार्टअपटीएन) के माध्यम से 15 लाख रुपए का स्पांसरशिप सौंपा। यह स्पांसरशिप 2 से 8 जुलाई तक यूरोप के मोनाको शहर में मोनाको एनर्जी बोट चैलेंज (एमईबीसी) 2023 में भाग लेने के लिए राज्य के नवोन्मेषी छात्रों की एक टीम को दिए गए। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुमारगुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबत्तूर की 10 सदस्यीय टीम के साथ संक्षिप्त बातचीत की और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने और राज्य का गौरव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.