scriptमुख्यमंत्री मेटूर जलाशय से छोड़ेंगे पानी | Chief Minister will release water from Mettur reservoir | Patrika News

मुख्यमंत्री मेटूर जलाशय से छोड़ेंगे पानी

locationचेन्नईPublished: Aug 12, 2019 05:16:37 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Tamilnadu के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक द्वारा लगातार छोड़े जा रहे कावेरी पानी की वजह से मेटूर जलाशय का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और कृषि के लिए मंगलवार को बांध से पानी छोड़ा जाएगा।

news,Chennai,cauvery, Tamilnadu,Special,Breaking,tamilnadu news,metture dam, delta district,

मुख्यमंत्री मेटूर जलाशय से छोड़ेंगे पानी

-कर्नाटक के बाढ़ की वजह से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
चेन्नई. Tamilnadu के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक karnataka द्वारा लगातार छोड़े जा रहे कावेरी पानी की वजह से मेटूर जलाशय Mettur Dam का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और कृषि के लिए मंगलवार को बांध से पानी छोड़ा जाएगा। यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कावेरी बेसिन में दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से मेटूर बांध का स्तर तेजी से बढा है। इसके परिणाम स्वरूप जल प्रवाह २.४ लाख क्यूसेक रिकार्ड किया गया है और जलस्तर 90 फीट पहुंच चुका है। जलाशय काफी तेजी से भर रहा है। उन्होंने कहा कर्नाटक के जलाशयों से छोड़े जा रहे पानी और किसानों के आग्रह के मद्देनजर धान के फसल के लिए मेटूर बांध से पानी छोडऩे का आदेश दिया गया है। मेटूर बांध से पानी छोडऩे के बाद डेल्टाई क्षेत्रों के ७०० टैंक और तालाब भर जाएंगे। इससे भूजल स्तर भी रिचार्ज होगा और अधिक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने किसानों से नहरों और चेकडैमों के पानी का उपयोग करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष १२ जून को फसल के लिए मेटूर बांध से पानी छोड़ा जाता है। लेकिन जलस्तर काफी कम होने की वजह से पिछले कई सालों से समय पर पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो