scriptमिसालः चौधरी आंजणा पटेल समाज के छह सौ परिवारों ने श्रीराम मंदिर के लिए जुटाई 70 लाख की राशि | choudhary aanjana patel samaj | Patrika News

मिसालः चौधरी आंजणा पटेल समाज के छह सौ परिवारों ने श्रीराम मंदिर के लिए जुटाई 70 लाख की राशि

locationचेन्नईPublished: Feb 24, 2021 08:23:27 pm

चौधरी आंजणा समाज ने 70 लाख रुपए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए- चेन्नई एवं आसपास के उपनगरीय इलाकों में रहने वाले छह सौ परिवारों से जुटाई राशि

choudhary aanjana patel samaj

choudhary aanjana patel samaj

चेन्नई. चौधरी आंजणा पटेल समाज ने बड़ी पहल की है। समाज के चेन्नई एवं आसपास के करीब छह सौ परिवारों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि भेंट की है। चेन्नई के साहुकारपेट के तुलसींगम स्ट्रीट स्थित राजेश्वर भवन में 70,12,666 रुपए की समर्पण निधि स्थानीय श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यकर्ताओ को सुपुर्द की। चौधरी आंजणा समाज के संरक्षक गजाराम, पूर्व संरक्षक रेखाराम, अध्यक्ष नरिंगाराम, उपाध्यक्ष मानराम, सचिव जोगाराम, सह सचिव हनुमानराम, कोषाध्यक्ष प्रतापराम, ट्रस्टी नरसाराम, कमेटी के सदस्य हरकाराम, अजाराम, मनरूपाराम, ऊमाराम के साथ ही समाज के हीराराम, गेमाराम, रतनाराम, तलसाराम, दिनेश, भारताराम, जैसाराम, सोहनलाल, जबराराम, मनाराम, विंजाराम, दीपाराम, वालाराम, मोटाराम, जोगाराम सांकरणा, रामाराम समेत समाज के अन्य गणमान्य बंधुओं की मौजूदगी में यह राशि सौंपी गई।
इस अवसर पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय अधिकारियों भेल के पूर्व जीएम एमकेआर मोहन, जगदीश, रामराज शेकर, एमडी शंकर, करणराज, कल्यामसिंह, गणेशाराम, हंसराज, मालाराम समेत अन्य का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। श्री चौधरी आंजणा समाज के अध्यक्ष नरिंगाराम ने बताया कि यह राशि चेन्नई एवं आसपास के उपनरीय इलाकों में रहने वाले चौधरी आंजणा समाज के परिवारों के घर-घर जाकर एकत्रित की गई। करणराज ने चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में निधि जुटाने की जानकारी दी। रेखाराम ने सनातन धर्म को मजबूत करने पर बल दिया। इस दौरान श्रीराम के जयकारों से परिसर गुंजायमान हो उठा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो