scriptकोच व ट्रेनों की सफाई के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना | Clean Train Station Scheme for Cleaning of Coaches and Trains | Patrika News
चेन्नई

कोच व ट्रेनों की सफाई के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना

-चेन्नई सेंट्रल और एगमोर के बाद शोरानूर एवं ईरोड में भी इस योजना का प्रस्ताव

चेन्नईDec 22, 2018 / 02:44 pm

PURUSHOTTAM REDDY

clean,train,trains,cleaning,station,scheme,coaches,

कोच व ट्रेनों की सफाई के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना

चेन्नई. दक्षिण रेलवे ने कोच व ट्रेनों की सफाई के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना को कार्यरूप देना शुरू कर दिया है। इसके जरिए लगातार यात्रियों के आरामदायक यात्रा को पुन: परिभाषित किया जा रहा है। इस जोन के तहत करीब 800 मिलियन यात्री यात्रा करते हैं। इन यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए कई नई पहल की जा रही है। इन पहल के जरिए स्वच्छता मोर्चे पर विधिवत बदलाव आ रहे हैं। मैन्युअल एवं मैकेनाइज्ड तरीके अपनाए जा रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने कोचों की मैकेनाइज्ड क्लीनिंग को आउटसोर्स किया है। रास्तों, टॉयलेट्स की मशीनीकृत (जेट, वैक्यूम, बफिंग) सफाई की जा रही है। चेन्नई सेंट्रल तथा चेन्नई एगमोर को इस योजना के तहत शामिल किया गया है। चेन्नई सेंट्रल पर 225 कोच एवं चेन्नई एगमोर 185 कोच की प्रतिदिन सफाई होती है। दक्षिण रेलवे ने 73 बड़े स्टेशनों की स्वच्छता का काम आउटसोर्स कांट्रेक्ट किया है। सडक़, सर्कुलेटिंग एरिया तथा स्टेशन परिसरों की सफाई मशीन से की जा रही है। इसके लिए हैवी ड्यूटी स्क्रबर तथा ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही स्टेशन प्रबंधकों को इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अग्रिम राशि दी जा रही है।
ओबीएचएस एवं कोच मित्र
दक्षिण रेलवे ने 102 ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा (ओबीएचएस) मुहैया कराई है। इसका उद्देश्य चलती ट्रेनों के कोचों में स्वच्छता सुनिश्चित करना है। ओबीएचएस योजना के तहत आने वाली इन सभी 102 ट्रेनों में कोच मित्र योजना भी शुरू की गई है। यह योजना जल की उपलब्धता, लिनन से जुड़ी शिकायत, छोटी छोटी मरम्मत, इलेक्ट्रिकल रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल तथा कीटाणु नाशक से जुड़ी शिकायतें दूर करेगी। इस योजना के कई अन्य ट्रेनों में विस्तार की योजना है। ट्रेन यात्री अपनी शिकायत कोच मित्र हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर 9821736069 पर एसएमएस कर सकते हैं। यात्रियों को स्वच्छ बेडरोल्स की आपूर्ति
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण रेलवे यात्रियों को स्वच्छ बेडरोल्स की आपूर्ति करता है। इसके लिए बेसिन ब्रिज में बुट (ब्यूल्ड, अवन, आपरेट, ट्रांसफर) लांड्री काम कर रही है जिसकी क्षमता 6 टन है। कोचुवेली में कार्यरत इस लांड्री की क्षमता 3 टन है। इनसे प्रतिदिन औसतन 26 टन क्वालिटी लिनन (23,000 सेट) की आपूर्ति होती है। बुट लांड्री को मदुरै, कोयम्बत्तूर, मंगलौर, नागरकोईल तथा एर्णाकुलम में भी शुरू करने की योजना है। इससे प्रतिदिन 13000 अतिरिक्त लिनन सेट की मैकेनाइज्ड वाशिंग हो सकेगी। रेल यात्री ऑल इंडिया पैसेंजर हेल्पलाइन 138 पर भी रेलवे से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Home / Chennai / कोच व ट्रेनों की सफाई के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो