script

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किया छठी क्लास की छात्रा को फोन, बताया कब खुलेंगे स्कूल

locationचेन्नईPublished: Oct 16, 2021 06:46:20 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

सीएम स्टालिन ने छठी कक्षा के छात्रा को फोन किया और कहा- स्कूल जा सकोगी

CM calls Class 6 girl in Hosur, assures of school reopening

CM calls Class 6 girl in Hosur, assures of school reopening

होसुर.

तमिलनाडु के होसुर में छठी कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उसे फोन कर आश्वासन दिया कि राज्य में एक नवम्बर से स्कूल पुन: खुलेंगे। छात्रा द्वारा स्कूलों के फिर से खुलने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में स्टालिन ने कहा, एक नवम्बर से स्कूल पुन: खुल रहे हैं, तब तुम फिर से जा सकोगी।

होसुर के ‘टाइटन टाउनशिप’ की निवासी प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री को हाल में पत्र लिखकर पूछा था कि वह फिर से स्कूल कब से जा सकेगी। छात्रा ने अपने पत्र में फोन नम्बर भी दिया था। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने समय निकालकर प्रज्ञा को फोन किया और उसे स्कूल खुलने का आश्वासन दिया। बातचीत में स्टालिन ने कहा, घबराओ मत।

कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने में अपने शिक्षकों के निर्देश को मानो। मास्क लगाओ, सामाजिक दूरी का पालन करो। प्रज्ञा को इस पर विश्वास नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री ने उससे बात की। छात्रा ने कहा, मैं जानना चाहती थी कि स्कूल फिर से कब खुलेंगे. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

ट्रेंडिंग वीडियो