चेन्नई

तिरुपुर और कोयम्बत्तूर में कार एम्बुलेंस सुविधा

मुख्यमंत्री ने इरोड, तिरुपुर व कोयम्बत्तूर के अस्पतालों का दौरा कर किया निरीक्षण

चेन्नईMay 30, 2021 / 06:33 pm

Vishal Kesharwani

तिरुपुर और कोयम्बत्तूर में कार एम्बुलेंस सुविधा


-इरोड में स्थापित 300 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड का लिया जायजा
चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को इरोड, कोयम्बत्तूर और तिरुपुर के अस्पतालों का दौरा कर कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए प्रदान किए जा रहे इलाज व अन्य उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेरुनदुरै में स्थित सरकारी इरोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा कर जोड़े गए अतिरिक्त 300 ऑक्सीजन सपोर्ट बेडों का जायजा लिया। अस्पताल में पहले से ही 550 बेड उपलब्ध थे। जिले में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद अस्पताल में युद्ध स्तर पर अतिरिक्त बेडों को स्थापित किया गया है।

 

इस मौके पर सीएम के साथ राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमणियम, आवास और शहरी विकास मंत्री एस. मुत्तुसामी और कलक्टर सी. कार्तिकेयन भी उपस्थित थे। कलक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि अन्य जिलों के मरीज भी अस्पताल आने लगे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में स्थित 850 बेडों को बड़ा कर 1350 किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने तिरुपुर और इरोड में छह महीने के लिए अस्थाई तौर पर नियुक्त हुए मेडिकल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुछ डॉक्टर और नर्सो को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया। डॉक्टरों से मरीजों को दिए जाने वाले इलाज के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने ओलीरुम इरोडु फाउंडेशन के सदस्यों से मुलाकात कर जिले में पर्यावरण संरक्षण और जल निकायों की बहाली को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 14 करोड़ की लागत से 400 बेडों के लिए स्थाई इमारत तैयार करने की योजना पर भी विचार किया।

मुख्यमंत्री ने तिरुपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए कार एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि तिरुपुर में शुरू हुए इस नए सिस्टम से कोरोना मरीजों को तत्काल में केयर सेंटर पहुंचाने में मदद मिलेगी। यह होम क्वारंटाइन हुए मरीजों के लिए भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह सुविधा उन मरीजों के लिए भी होगी जो अस्पताल या कोविड केयर सेंटर से स्क्रिनिंग सेंटर जाएंगे। 108 एम्बुलेंस का इंतजार करने से बचने के लिए इसकी शुरूआत की गई है। जिले भर में कोरोना मरीजों के लिए 20 कार एम्बुलेंस तैनात होंगे।

 

इसी बीच मुख्यमंत्री ने कोयम्बत्तूर का दौरा किया और वहां पर भी उन्होंने 50 कार एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। कार एम्बुलेंस के मॉडल को पहले चेन्नई में शुरू किया गया था और अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया गया। स्टालिन ने इएसआई अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर कुछ कोरोना मरीजों से बातचीत की। स्टालिन ने पीपीई किट पहन की मरीजों के बातचीत की है।

 


-तिरुपुर मेडिकल कॉलेज में 110 बेड स्थापित
अन्य सुविधाओं के साथ ही मुख्यमंत्री ने तिरुपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में तैयार हुए 110 बेड के कोविड केयर सेंटर का भी उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस सुविधा को 108 एम्बुलेंस की तरह प्रत्यक्ष तौर पर लोगों तक पहुंचाने का भी विचार कर रहे हैं।

Home / Chennai / तिरुपुर और कोयम्बत्तूर में कार एम्बुलेंस सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.