scriptचेन्नई के 200 वार्डों में विशेष मेडिकल कैंप शुरू | CM Stalin launches special medical camps in Chennai | Patrika News

चेन्नई के 200 वार्डों में विशेष मेडिकल कैंप शुरू

locationचेन्नईPublished: Nov 12, 2021 07:32:21 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

बारिश के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी महामारी को रोकने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को

चेन्नई के 200 वार्डों में विशेष मेडिकल कैंप शुरू

चेन्नई के 200 वार्डों में विशेष मेडिकल कैंप शुरू


-मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
चेन्नई. बारिश के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी महामारी को रोकने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई कार्पोरेशन के तहत आने वाले 200 वार्डों में स्पेशल मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े निजी अस्पतालों के चिकित्सा शिविर जीसीसी के 200 वार्डों में पहले से शुरू किए गए विशेष चिकित्सा शिविरों के अतिरिक्त है।

 

मुख्यमंत्री ने तेनामपेट के ऑस्तिन नगर में मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। उनके निर्देशानुसार महानगर भर में स्पेशल कैंप स्थापित किए गए हैं, ताकि बारिश के कारण होने वाली बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। इस मौके पर ग्रामीण उद्योग मंत्री टीएम. अनबरसन, स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यण, श्रीपेरम्बदूर सांसद टीआर बालू, चेन्नई साउथ सांसद तंगपाडिंयन, मइलापुर विधायक वेलु, स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन, निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी और उच्च अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही उन्होंने दक्षिणी उपनगरीय इलाकों में बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावितों से बातचीत की।

 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से राहत कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेंगलपट्टू जिले के प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। उसके बाद पल्लीकरनै रेडियल रोड में स्थित नारायणपुरम झील के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ शोलिंगनल्लूर विधायक एस. अरविन्द रमेश, परिवहन सचिव के. गोपाल, चेंगलपट्टू कलक्टर एआर राहुल नाथ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। चेंगलपट्टू जिला से पहले स्टालिन ने कीझकोट्टैयूर में स्थित एक चाय की दुकान पर उतर कर आम लोगों से बात की। मम्बाक्कम के पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल में उन्होंने इरुलर समुदाय के लाभार्थियों में पट्टा वितरित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो