मछुआरों की रिहाई और राहत कार्य के लिए मांगे १२०० करोड़ रुपए
- सीएम पलनीस्वामी का PM Nodi को ज्ञापन
- रक्षा औद्योगिक गलियारे का कराया स्मरण

चेन्नई/नई दिल्ली. मुख्यमंत्री ई. के. पलनीस्वामी ने नयी दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर श्रीलंका से 12 मछुआरों और उनकी नावों की रिहाई में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान रक्षा औद्योगिक के गलियारे को स्थापित करने के लिए शीघ्र कदम उठाने की भी अपील की।
सीएम ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौपा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद श्रीलंका के अधिकारियों द्वारा हाल ही में छोड़े गए तमिलनाडु के 40 मछुआरों को लेकर उनका धन्यवाद भी किया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि अभी भी तमिलनाडु के 12 मछुआरे श्रीलंका नौसेना की गिरफ्त में हैं। तमिलनाडु के मछुआरों की नावों को जब्त करने की श्रीलंका की नीति से मछुआरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने मोदी से आग्रह किया कि वे इस मामले में निजी दखल दें और विदेश मंत्रालय को 12 मछुआरों और उनकी नावों को तुरंत छोडऩे के लिए श्रीलंका के अधिकारियों के सामना यह मामला रखने के उपाय करें।
ज्ञापन की अन्य मांगें
- नागपट्टिनम जिले के वेलपल्लम में मछली पकडऩे के बंदरगाह और राज्य में मछली पकडऩे के 18 छोटे केंद्र बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए
- चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, सलेम और होसुर में रक्षा से संबंधित औद्योगिक उत्पादन गतिविधियों को शुरू करने के कार्य में तेजी लाई जाए
- निवार और बुरेवी चक्रवाती तूफान के प्रकोप और इस महीने भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का आग्रह
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज