scriptचेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा | CMRL expansion to be complete by June 2020 | Patrika News

चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा

locationचेन्नईPublished: Oct 19, 2019 07:26:26 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

CMRL Expansion कार्यक्रम जून २०२० तक होगा पूरा
 
Expansion वाले खण्ड की पहली Metro Train तैयार

चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा

चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार कार्यक्रम के तहत वाशरमैनपेट से विमको नगर के बीच ९.०५ किलोमीटर दूरी पर मेट्रो दौड़ेगी। इस विस्तार कार्यक्रम के तहत आल्सटॉम द्वारा निर्मित नए कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन को शनिवार को हरी झण्डी दिखाई गई।

पहले चरण का विस्तार ३७७० करोड़ रुपए की लागत से होना था जिसका उद्घाटन स्वर्गीय जे. जयललिता ने मुख्यमंत्री रहते २०१६ में किया था। यह कार्य जून २०२० तक पूरा हो जाएगा। सीएमआरएल ने इस विस्तार खण्ड पर ट्रेन चलाने के लिए मार्च २०१८ में मैसर्स आल्सटॉम ट्र्रांसपोर्ट से १० ट्रेनों की रेक के लिए अनुबंध किया था। इस अनुबंध के तहत श्रीसिटी सेज में निर्मित पहली ट्रेन को सीएमआरएल के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और कंपनी के एमडी ओडिन ब्रून आल्सटॉम ने हरी झण्डी दिखाई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यात्री सेवा में इस ट्रेन के उपयोग से पहले कोयम्बेडु डिपो में इसकी गति सहित अन्य पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा। आल्सटॉम शेष ९ ट्रेनें भी फरवरी २०२० तक उपलब्ध करा देगा जो निर्माण के विभिन्न स्तरों पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो