scriptchennai news in hindi : कोयम्बत्तूर-मईलादुतुरै जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा | Coimbatore-Mayladuthurai Jan Shatabdi Express Train's engine derailed | Patrika News

chennai news in hindi : कोयम्बत्तूर-मईलादुतुरै जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

locationचेन्नईPublished: Jul 08, 2019 01:37:27 pm

Submitted by:

shivali agrawal

कोयम्बत्तूर-मईलादुतुरै जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन ( Coimbatore-Mayladuthurai Jan Shatabdi Express) train का इंजन रविवार दोपहर मईलादुतुरै Mayladuthurai रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया।

news,accident,Chennai,train,Tamilnadu,Trichy,Special,derailed,Breaking,Chennai news in hindi,

chennai news in hindi : कोयम्बत्तूर-मईलादुतुरै जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

चेन्नई. कोयम्बत्तूर-मईलादुतुरै जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन ( Coimbatore-Mayladuthurai Jan Shatabdi Express) train का इंजन रविवार दोपहर मईलादुतुरै Mayladuthurai रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया (derailed) । इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। तिरुचि Trichy रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इंजन के चक्के का फाइव पेयर पटरी से उतर गया। घटना करीब 1.40 बजे हुई जब यह Train Mayladuthurai रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। तिरुचि trichy से एक टीम दुर्घटना स्थल पहुंची और इंजन को पटरी पर लाने का कार्य शुरू हुआ। इस घटना के कारण कोयम्बत्तूर Coimbatore जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नम्बर 12083) ने अपनी यात्रा मईलादुतुरै की जगह कुट्टालम से शुरू की।

कन्याकुमारी में किशोर समेत दो की हत्या
मदुरै.
कन्याकुमारी में रविवार को 17 वर्षीय किशोर अर्जुन और उसके 20 वर्षीय साथी अजीत की हत्या का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार जिले के पाराकै में एक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया। अर्जुन वांडीकुडीएरुप्पू तथा अजीत तेन्तामारैकुलम का रहने वाला था। दोनो दिहाड़ी मजदूर थे। वे रविवार सुबह मंदिर महोत्सव में भाग लेने वांडिकुडिएरुप्पू गए थे। फेस्टिवल के दौरान खेल के कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान दोनों का कुछ अन्य युवकों से झगड़ा हो गया। इस दौरान मारपीट भी हुई। इसके बाद दोनों वहां से रवाना हो गए। कुछ घंटों बाद अजीत एवं अर्जुन पाराकै नहर बांध के निकट टहल रहे थे। इस बीच कुछ युवक दो मोटरसाइकिल पर आए और रोककर उनसे झगड़ा शुरू किया। गिरोह ने दोनों पर घातक हथियारों से हमला किया। दोनों की हत्या करने के बाद वे घटना स्थल से फरार हो गए। सुचिंद्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो