scriptट्रिपल तलाक पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध | Conflict of Ordinance on Triple Divorce | Patrika News

ट्रिपल तलाक पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध

locationचेन्नईPublished: Sep 20, 2018 11:20:15 pm

Submitted by:

arun Kumar

पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने दिखाया आक्रोश
 

talaq news,

talaq news,

चेन्नई. पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने को ट्रिपल तलाक पर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करते हुए कहा कि आगे चल कर यह मुस्लिम महिलाओं के लिए ज्यादा परेशानी पैदा करेगा। उन्होंने कहा उनकी पार्टी ट्रिपल तलाक पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करती है, लेकिन पार्टी द्वारा इसे दंडनीय अपराध बनाने का समर्थन नहीं किया जाएगा। यहां जारी एक विज्ञप्ति में रामदास ने कहा केंद्र सरकार को इस मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बातचीत कर सर्वसम्मति के बाद ही किसी प्रकार के अध्यादेश को मंजूरी देनी चाहिए अन्यथा मुस्लिम महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने के बजाय परेशानी उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा मुस्लिम महिलाओं की गरिमा, सम्मान और आजीविका की रक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून बनाया जाना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए लाए गए अध्यादेश को रद्द कर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ परामर्श कर अलग से कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा पाकिस्तान सहित 22 देशों ने ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन किसी भी देश ने इसे अपराध नहीं बनाया है। ऐसे में मैं जानना चाहता हूं कि भारत में ऐसा क्यों किया जा रहा है? उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को अध्यादेश लाया गया था, जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हस्ताक्षर करते हुए तीन तलाक बोलने पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे दंडनीय अपराध बना दिया था।
विधायक करुणा पर मामला दर्ज

चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को अभिनेता और तिरुवदनै विधानसभा क्षेत्र की विधायक करुणा के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्राप्त शिकायत के आधार पर नुंगम्बाक्कम पुलिस स्टेशन में करुणा के खिलाफ छह मामले दर्ज हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले वल्लूरकोट्टम में पार्टी द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए करुणा ने मुख्यमंत्री और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। साथ ही उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को धमकी भी दी थी। इस तरह की टिप्पणी के बाद जब कुछ राजनीतिक दलों ने निंदा करनी शुरू की तो उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि क्रोध में आकर उन्होंने ऐसा बोल दिया। इसी बीच एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा करुणा की टिप्पणी पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कानून मंत्री अस्पताल में भर्ती

चेन्नई. एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री सीवी षणमुगम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार आ रहा है। डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनकी देखरेख की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो