scriptधर्मनिरपेक्षता के मामले में डीएमके-कांग्रेस दोनों एकमत | Congress and DMK are united for secularism: Alagiri | Patrika News

धर्मनिरपेक्षता के मामले में डीएमके-कांग्रेस दोनों एकमत

locationचेन्नईPublished: Jan 20, 2021 08:38:04 pm

धर्मनिरपेक्षता के मामले में डीएमके-कांग्रेस दोनों एकमत – तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एल. अलगिरि ने कहा

Congress and DMK are united for secularism: Alagiri

Congress and DMK are united for secularism: Alagiri

इरोड. तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एल. अलगिरि ने कहा कि कांग्रेस एवं डीएमके के भले ही उद्देश्य अलग-अलग रहे हैं लेकिन धर्मनिरपेक्षता के मामले में दोनों साथ है। यही गठबंधन की मुख्य वजह भी है।
अलगिरी इरोड में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह यहां पार्टी नेता राहुल गांधी के जिले के दौरे के लिए किए जाने वाले प्रबंधों पर चर्चा करने के लिए आए थे। राहुल डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के प्रचार के लिए शनिवार को कोयंबत्तुर, तिरुपुर और इरोड जिलों का दौरा करेंगे।
कांग्रेस पहली पार्टी थी जिसने किसानों का समर्थन किया
अलगिरी ने कहा कि कांग्रेस पहली पार्टी थी जिसने किसानों का समर्थन किया जब उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। उनकी पार्टी चुनाव घोषणा पत्र तैयार कर रही थी, जिसे बाद में जारी किया जाएगा। एक सवाल का जवाब देते हुए अलगिरी ने कहा कि कमल हासन की पार्टी एमएनएम का डीएमके- कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने के लिए स्वागत है।
……………….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो