राजस्थान सियासी घमासान: चेन्नई में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
पार्टी के वरिष्ठ नेता के जयकुमार, एच वसंत कुमार और एम के विष्णु प्रसाद ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

चेन्नई.
राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट को लेकर चेन्नई में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया। राजभवन की तरफ मार्च निकालने का प्रयास करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और शाम को रिहा कर दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यपाल विपक्षी दल के शासन वाले राज्यों में भगवा दल की सरकार बनवाने के लिए भाजपा के कथित एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के एस अलगिरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि भाजपा राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही थी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता के जयकुमार, एच वसंत कुमार और एम के विष्णु प्रसाद ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
राजभवन की ओर मार्च कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने करीब 500 मीटर पहले ही हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल पर विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने को लेकर ‘ऊपर’ से दबाव है। राज्य में सत्ता संघर्ष चल रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज