scriptकूवम के पास से अब तक 12 हजार परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया | cooum river | Patrika News

कूवम के पास से अब तक 12 हजार परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया

locationचेन्नईPublished: Nov 29, 2020 11:48:52 pm

कूवम के पास से अब तक 12 हजार परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया

cooum river

cooum river

चेन्नई. शहर के 49 बस्तियों से 12 हजार परिवारों को अन्य जगह पर विस्थापित किया गया है। इन्टीग्रेटेड कूवम नदी इको-रिस्टोरेशन योजना के तहत इन्हें विस्थापित किया गया।
इस योजना के तहत पडिकुप्पम की 221 परिवारों को विस्थापित किया गया। कुछ को नवलुर के तमिलनाडु स्लम क्लियरेंस बोर्ड प्रोजेक्ट के तहत बसाया। कुछ अन्य को अतिपट्टु योजना के तहत शामिल किया। करीब आठ महीने के लम्बे अंतराल के बाद सितम्बर महीने में चेन्नई रिवर्स रिस्टोरेस ट्रस्ट, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं चेन्नईनिगम ने बसाने की कार्रवाई की।
मानसून के आगमन को देखते हुए
यूनाइटेड नेशन की कोविड-19 गाइडलाइन के तहत इन्हें विस्थापित करने के दौरान औपचारिकताएं पूरी की। ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैलें। अधिकारियों ने बताया कि मानसून के आगमन को देखते हुए एवं बाढ़ की जोखिम के चलते कूवम नदी के किनारे बसे लोगों को विस्थापित किया गया। लोग कूवम के किनारे बस गए थे जिन्हें प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो